अभिनेता सोनू सूद की मदद से प्रदेश के युवक की जिंदगी हुई आसान
अभिनेता सोनू सूद की मदद से प्रदेश के युवक की जिंदगी हुई आसान Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली से प्रदेश के युवक की जिंदगी हुई आसान

Deepika Pal

देवास, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप अब तक जारी है हर दिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं इस माहौल में ही कई सकारात्मक खबरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें एक सकारात्मक खबर में प्रदेश के युवक दीपेश गिरी की मदद अभिनेता सोनू सूद ने की है जो लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए मसीहा के रूप में सामने आए। अभिनेता की मदद से दीपेश को भाेपाल में कृत्रिम पैर लगा दिया गया।

अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर मांगी थी मदद

इस संबंध में, बताते चलें कि, देवास निवासी दीपेश का 22 फरवरी को इंदौर से बाइक से आते वक्त कैलादेवी चौराहे पर एक दुर्घटना में पैर कट गया था। दीपेश का परिवार इतना सक्षम नहीं था कि नया पैर लगवा सके, लेकिन जब अभिनेता सोनू सूद को लॉक डाउन में फंसे लोगों की मदद करते देखा तो जीने की आशा रखते हुए 19 अगस्त को दीपेश ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर कहा कि मेरा एक पैर कट गया हैं क्या मैं अब कभी चल पाऊंगा, क्या आप सहयोग करेंगे। जिसके कुछ ही घंटों में सोनू सूद का जवाब आ गया कि चल भाई मेरी सुबह आपकी नई टांग से होगी, आपकी टांग लगवाता हूं।

अभिनेता के सहयोग से लगा नया कृत्रिम पैर

इस संबंध में, अभिनेता सोनू सूद के जवाब के बाद भाेपाल की एक समाजसेवी संस्था से फोन आ गया। दीपेश शुक्रवार काे भोपाल गए। वहां पर सोनू सूद के सहयोग से नया कृत्रिम पैर लग गया। सोनू सूद की ओर से 25 हजार रुपए संस्था के खाते में डाल दिए गए। जहां कुछ पैसे कम पड़े तो दीपेश ने अपने विजय नगर के दाेस्त केशव जोशी काे फोन किया कि 19 हजार रुपए कम पड़ रहे हैं। जहां दोस्त ने अपने पिता पूर्व पार्षद आशुतोष (पप्पू) जोशी को बताया 19 हजार रुपए कम पड़ रहे हैं। पप्पू ने कहा पैर लगवाओ मैं पैसा डालता हूं और फिर पप्पू जोशी ने शेष पैसे डाल दिए।

अब दोनों पैरों से चलने में हूं सक्षम - दीपेश

इस संबंध में, मदद के बाद दीपेश का कहना है कि, अब मैं पहले की तरह दाेनाें पैराें से चल सकता हूं। अब मैं नौकरी कर सकता हूं। ईश्वर सहयोग करने वालों को सदा खुश रखे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT