पत्नी-प्रेमिका में फंसे थाना प्रभारी, हंगामे के बाद हुए लाइन अटैच
पत्नी-प्रेमिका में फंसे थाना प्रभारी, हंगामे के बाद हुए लाइन अटैच Social Media
मध्य प्रदेश

पत्नी-प्रेमिका में फंसे थाना प्रभारी: हंगामे के बाद हुए लाइन अटैच

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के धार जिले से अंचल व शहरी क्षेत्रों से पिछले कुछ दिनों से लगातार मानवता को तार-तार करने की घटनाएं सामने आ रही है जिसमें अब इस घटना का नाम भी जुड़ गया है दरअसल धार जिले के गंधवानी थाना प्रभारी द्वारा अपनी पत्नी को सरेआम पीटने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी बात के चलते प्रभारी की पत्नी अपने बेटे के साथ पहुंची थी जिसमें दोनों के बीच आपसी बहस के बाद मामला बढ़ते ही थाना प्रभारी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। इस दौरान उपस्थित लोगों और पुलिस ने बीच- बचाव कर मामला शांत कराया। फिलहाल मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है।

क्या है पूरा मामला:

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र का है जहां थाना प्रभारी नरेंद्र सूर्यवंशी की पत्नी को किसी के माध्यम से सूचना मिली थी कि, थाना प्रभारी ने किसी महिला के साथ दूसरी शादी कर ली है। जिस पर थाना प्रभारी की पत्नी ने अपने बेटे के साथ शासकीय निवास पर पहुंची, जहां उन्होंने दरवाजा खोलने को कहा तो प्रभारी ने दरवाजा नहीं खोला, जिस पर गुस्साई पत्नी ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद हंगामा मचने पर प्रभारी ने जैसे ही दरवाजा खोला थाना प्रभारी की पत्नी घर में मौजूद अन्य महिला पर टूट पड़ी। जिसके बाद थाना प्रभारी और उनकी पत्नी के बीच जमकर झड़प हो गई जिसमें मामला बढ़ते ही थाना प्रभारी ने सरेआम अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। जिस पर घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और लोगों ने बीच- बचाव कर मामले को शांत कराया।

पुलिस ने कही जांच कराने की बात

मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले पर एसडीओपी मनावर ने कहा कि, “ थाना प्रभारी नरेंद्र को जिला लाइनों में भेज दिया गया है वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT