भोपाल : डॉ अब्दुल ताहिर को नियुक्त किया गया MSME संघ का वैश्विक उपाध्यक्ष
भोपाल : डॉ अब्दुल ताहिर को नियुक्त किया गया MSME संघ का वैश्विक उपाध्यक्ष Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : डॉ अब्दुल ताहिर को नियुक्त किया गया MSME संघ का वैश्विक उपाध्यक्ष

Author : Shahid Kamil

भोपाल। राजधानी के जाने-माने युवा उद्यमी एवं समाजसेवी डॉ अब्दुल ताहिर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग व्यापार संघ का वैश्विक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

एमएसएमई चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने डॉ. अब्दुल ताहिर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके द्वारा उद्योग एवं व्यापार जगत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान की गई है। डॉ अब्दुल ताहिर रिलायबल ग्रुप भोपाल के कार्यकारी संचालक एवं रॉयल ग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड एवं एंड टू एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक संचालक भी हैं। डॉ ताहिर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल से प्राप्त की है। आपने अंतरराष्ट्रीय व्यापार विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। डॉ. ने 28 वर्ष पूर्व व्यापार के क्षेत्र में कदम रखा और तेजी से प्रगति करते हुए उद्योग, वेयरहाउसिंग, रियल एस्टेट, लॉजििस्टक एवं खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की।

डॉ ताहिर द्वारा भोपाल की युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन एवं रोजगार के अनेक अवसर प्रदान किए गए हैं एवं उनका यह कार्य निरंतर जारी है। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी डॉ. अब्दुल ताहिर का भोपाल में सबसे बड़ा योगदान जस्टिस तन्ख़ा इंस्टीट्यूट फॉर स्पेशल चिल्ड्रन की स्थापना है, जिसमें लगभग 100 से अधिक मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चों को शिक्षा, इलाज व भोजन उपलब्ध कराया जाता है, जो कि पूर्णत: नि:शुल्क है। डॉ.अब्दुल ताहिर कई राष्ट्रीय स्तर की विख्यात संस्थानों जैसे राष्ट्रीय मानव अधिकार संस्थान, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में सम्मानित सदस्य हैं एवं उन्हें कई राष्ट्रीय स्तर के सम्मान भी प्राप्त हैं। डॉ. अब्दुल ताहिर को शहर के ख्यातिनाम उद्योगपतियों राजनेताओं व गणमान्य नागरिकों ने भोपाल का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT