डॉ. मिश्रा का बयान
डॉ. मिश्रा का बयान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

पूरे देश में कांग्रेस में मची अंतर्कलह की ही है चर्चा, डॉ. मिश्रा का बयान

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान सामने आया है, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसने समेत कोरोना के मुद्दे को लेकर बयान (Statement) दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर कांग्रेस को घेरा है, ट्वीट कर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात।

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात

अपने बयानों से विपक्ष कांग्रेस को घेरने वाले मध्यप्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का फिर बड़ा बयान सामने आया है, नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा- कांग्रेस की सिर्फ दो राज्यों में बहुमत की सरकार बची है, इस समय पूरे देश में कांग्रेस में मची अंतर्कलह की ही चर्चा है। रहा सवाल कमलनाथ का तो जब उन्हें अपनी सरकार गिरने का ही पता नहीं चला तो अरुण यादव के बारे में क्या पता चलेगा।

Punjab और Chhattisgarh के हालात देख लीजिए, कांग्रेस में सब जगह कबीलों की तरह खींचातानी चल रही है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा

एमपी में किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जायेगा : मिश्रा

आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में माफिया के खिलाफ निरंतर अभियान चल रहा है। मंदसौर में अवैध शराब मामले में एक TI, SI और आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है, मध्य प्रदेश में किसी भी तरह के Mafia को पनपने नहीं दिया जाएगा।

कोरोना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान

वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति तेजी से नियंत्रण में आ रही है, मध्यप्रदेश में निरंतर सुधार हो रहा है, मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 6 नए केस आए हैं जबकि 11 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी कुल 142 एक्टिव केस हैं। संक्रमण की दर 0.08% और रिकवरी रेट 98.60% हो गई है। प्रदेश में कल 71,661 टेस्ट हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT