डॉ. मिश्रा का बयान-
डॉ. मिश्रा का बयान-  Social Media
मध्य प्रदेश

डॉ. मिश्रा का बयान- 'संगठित अपराधों को रोकने के लिए सरकार जल्द ला रही है Gangster Act'

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान (Narottam Mishra Statement) सामने आया है, आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश के कई मुद्दों पर बयान जारी किए हैं, नरोत्तम मिश्रा ने संगठित अपराधों को रोकने के लिए यह बात कही...

सरकार जल्द ला रही है गैंगस्टर एक्ट: नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार संगठित अपराधों को रोकने के लिए बहुत जल्द गैंगस्टर एक्ट लेकर आ रही है। समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों व संगठित अपराध की श्रेणी में आने वाले जहरीली शराब व खनिज माफिया जैेसे अन्य अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए यह कानून बनाया जा रहा है।

बताते चलें कि, शिवराज सरकार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के गुंडा नियंत्रण अधिनियम की तर्ज पर गैंगस्टर एक्ट लागू करने की तैयारी में है, इसके तहत मध्यप्रदेश में ऑर्गनाइज्ड क्राइम रोकने में बड़ी सहायता मिलेगी।

कोरोना संक्रमण को लेकर नरोत्तम मिश्रा बोले :

आगे एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगभग नियंत्रण में है और सरकार की पूरी कोशिश है कि कोरोना फिर दस्तक नहीं देने पाए। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 5 नए केस आए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 134 हैं और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के 70,430 टेस्ट हुए हैं।

गणेश उत्सव को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा

राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि- गणेश उत्सव में श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डीजे का उपयोग कर भजन-कीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के बीच आज से गणेशोत्सव पर्व की शुरुआत हो गई है।

कांग्रेस पर फिर कसा तंज

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, कहा कि देश मे कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक दल विभाजनकारी राजनीति के साथ-साथ सिर्फ जातिगत राजनीति करते हैं। ओवैसी और उनकी पार्टी का कोई राजनीतिक आधार नहीं है, वह केवल जातीय आधार पर राजनीति करते हैं। लोकतंत्र में किसी भी एक जाति के आधार पर कोई सरकार नहीं बनती है।

मुरलीधर राव के नालायक वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- बीजेपी में नहीं है कोई नालायक, उनका बयान किसी व्यकि्त विशेष के लिए नहीं, ऐसी सोच को इंगित करता है। वहीं, गौशाला और तालिबानी और आर एस एस की सोच लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है कहा कि- चुनाव आते ही दिग्विजय को गौमाता की याद आती है, दिग्विजय सिंह हिदुत्व की सोच हमेशा विपरीत, दिग्विजय सिंह तालिबान और आतंकवाद के पक्ष में बयान देते हैं।

कांग्रेस की आभार यात्रा पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ओबीसी के नाम पर सियासत कर रही कांग्रेस, 15 मई की कांग्रेस सरकार प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर पाई, अब सड़कों पर कांग्रेस राजनीति कर रही, जनता सब जानती है इससे कांग्रेस को कुछ हासिल नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT