Madhya Pradesh Weather Update
Madhya Pradesh Weather Update  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

MP Weather Update सर्द हवाओं के कारण ठंड ने दिखाया प्रभाव- अगले 24 घंटे शीतलहर और कोल्ड-डे का अलर्ट

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट: एमपी में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। ऐसे में कई जिलों में बेमौसम हल्की बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है। बारिश होने से ठंड में भी वृद्धि हो गई है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

एक दर्जन स्थानों पर कोल्ड डे के आसार

मध्यप्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से पड़ रही काफी ठंड के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बैतूल और हरदा जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के अलावा राज्य के तीन स्थानों पर शीतलहर और एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कोल्ड डे के आसार है। भोपाल मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य के छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिले में कहीं-कहीं शीतलहर चल सकती है। वहीं प्रदेश के ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों के अलावा रीवा, उमरिया, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, रायसेन, भोपाल, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में शीतल दिन की संभावना है।

मध्य प्रदेश मौसम

प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान उत्तरी सर्द हवाओं के कारण चार शहरो में तीव्र शीतलहर और एक दर्जन से अधिक शहर कोल्ड डे के चपेट में रहे है। भारत के उत्तरी हिस्से से करीब 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली सर्द हवाएं आने के कारण ठंड ने प्रभाव दिखाया। राज्य के अशोकनगर में न्यूनतम चार डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 4़ 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। जबलपुर, मंडला, धार व बैतूल में तीव्र शीतल दिन रहा। राजधानी भोपाल सहित गुना, ग्वालियर, इंदौर, रायसेन, शिवपुरी, उज्जैन, छतरपुर, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सिवनी व उमरिया में शीतल दिन रहा।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि तीन दिन बाद उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने के आसार है, इसके कारण तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है। इससे ठंड में राहत मिल सकती है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही सर्द हवाओं का असर रहा। हलांकि धूप के खिलने से ठंड के प्रभाव से थोड़ी राहत मिली है। वैज्ञानिकों की माने तो राजधानी भोपाल समेत, रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम संभागों के अलावा अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नीचम, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम और बुरहानपुर जिले में मध्यम से घना कोहरा के अनुमान है। दतिया व छतरपुर जिले में पाला पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के बाद तापमानों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT