रोजाना मंडी में पंजीयन कराने वाले 100 किसानों को मिलेगा प्रवेश
रोजाना मंडी में पंजीयन कराने वाले 100 किसानों को मिलेगा प्रवेश Social Media
मध्य प्रदेश

रोजाना मंडी में पंजीयन कराने वाले 100 किसानों को मिलेगा प्रवेश

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन की स्थिति में मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अंर्तगत कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव में 21 अप्रैल से सीमित मात्रा में अनाज का क्रय- विक्रय किया जाएगा। साथ ही किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

कृषि उपज मंडी सचिव एवं तहसीलदार राधा महंत एवं मंडी प्रशासक एसडीएम संतोष तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कृषक बंद अपनी उपज लाने से पूर्व मंडी समिति के कर्मचारियों को उनके मोबाइल पर कॉल करके अपना नाम, पता आदि की जानकारी देकर पंजीयन करवाना होगा।

एसडीएम ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि नीलामी का कार्य दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक किया जावेगा। कृषक के साथ ट्राली पर केवल एक व्यक्ति को ही मंडी में प्रवेश की अनुमति होगी। मंडी प्रांगण में किसानों को मास्क या गमछे लगाकर आना अनिवार्य होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT