सीएम ने कहा- 'चोर-चोर मौसेरे भाई'
सीएम ने कहा- 'चोर-चोर मौसेरे भाई' Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

फारूक अब्दुल्ला ने दिग्गी का किया समर्थन, सीएम ने कहा- 'चोर-चोर मौसेरे भाई'

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, बता दें कि एक कथित क्लब हाउस चैट के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आई तो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली पर विचार किया जाएगा, वहीं, उन्होंने आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के इस फैसले को दुखद बताया।

धारा 370 पर फारूक अब्दुल्ला ने किया दिग्विजय का समर्थन :

वही आर्टिकल 370 पर गरमाई सियासत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने दिग्विजय के इस बयान का समर्थन किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने क्लब हाउस चैट के दौरान दिग्विजय सिंह द्वारा की गई टिप्पणी की सराहना की है, फारूक अब्दुल्ला ने कहा- मैं दिग्विजय सिंह का बहुत आभारी हूं, उन्होंने लोगों की भावनाओं को महसूस किया है, मैं इसका तहे दिल से स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर (आर्टिकल 370) दोबारा गौर करेगी।

चीन को कभी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का अंत स्वीकार नहीं था, अब उसी की मदद से एक बार फिर राज्य में आर्टिकल 370 लागू कराया जाएगा।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा-

फारूक अब्दुल्ला के धारा 370 का समर्थन करने पर CM ने कहा-

इस मामले में सीएम शिवराज सिंह ने फिर एक बार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया है, मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर फारूक अब्दुल्ला के धारा 370 का समर्थन करने को लेकर कहा- 'चोर-चोर मौसेरे भाई' छुप-छुपकर पाकिस्तान की नीतियों को समर्थन देने वाले और उसकी भाषा बोलने वाले अब अपने अस्तित्व को खतरे में देखकर सामने आने लगे हैं। गुपकार गैंग के सदस्य चाहे जितना भी भारत को तोड़ने की साज़िश रच लें, वे भारत का बाल भी बाँका नहीं कर सकते!

ये कहा था दिग्विजय सिंह ने-

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के जम्मू-कश्मीर में दोबारा आर्टिकल 370 लागू करने का बयान दिया था, इसे लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। केंद्र एवं मध्यप्रदेश भाजपा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, साथ ही कई सवाल भी उठाए हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- दिग्गी के '370 आर्टिकल' वाले बयान पर भड़की बीजेपी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT