महिला अधिकारी का मोबाइल हुआ चोरी, थाने में रिपोर्ट दर्ज
महिला अधिकारी का मोबाइल हुआ चोरी, थाने में रिपोर्ट दर्ज Social Media
मध्य प्रदेश

भोपालः महिला अधिकारी का मोबाइल हुआ चोरी, थाने में रिपोर्ट दर्ज

Deepika Pal

हाइलाइट्सः

  • बैंक अधिकारी का मोबाइल चोरी होने का मामला

  • फरियादी की गैरमौजूदगी में चोरी की वारदात को अंजाम

  • शिकायत मिलने पर पुलिस ने चोरी का मामला किया दर्ज

  • पुलिस द्वारा अज्ञात चोर की तलाश जारी

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पीओ पद पर महिला अधिकारी का मोबाइल किसी अज्ञात द्वारा चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत महिला अधिकारी मोनिका आसवानी का मोबाइल उनकी गैरमौजूदगी में किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया। जिसकी बैंक में तलाश की गई लेकिन चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया

अधिकारी आसवानी ने बताया कि, मोबाइल को टेबल पर रखकर कुछ काम कर कर रही थी उसी दौरान अचानक मोबाइल गैरमौजूदगी में गायब हो गया। जिस संबंध में बैरागढ़ थाने में चोरी की रिपाेर्ट दर्ज की है।

पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कियाः

फरियादी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा 379 के अधीन अज्ञात आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि, मोबाइल की कीमत 14 हजार रूपए आंकी गई है, मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT