शिविर का आयोजन
शिविर का आयोजन Amit Raikwar
मध्य प्रदेश

यह है राइट टू हेल्थ? नसबंदी के बाद महिलाओं को नहीं मिला बिस्तर

Author : Amit Raikwar

राज एक्सप्रेस। विदिशा जिले की लटेरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें लटेरी क्षेत्र की 37 महिलाओं की नसबंदी राजगढ़ से आए डॉ गौरव त्रिपाठी द्वारा की गई थी।

ऑपरेशन के दौरान देखी गई लापरवाही

इस शिविर के दौरान सबसे बड़ी बात कहें या प्रसाशनिक व्यवस्था की लापरवाही कहें कि, 37 महिलाओं की नसबंदी करने के बाद एक ही कमरे में सबको जमीन पर जानवरों की तरह भर दिया गया। इस शिविर के दौरान महिलाओं के परिजन रात भर जगह-जगह बैठे दिखाई दिए।

ऑपरेशन के दौरान देखी गई लापरवाही

लापरवाही की सूचना राज एक्सप्रेस को मिली

राज एक्सप्रेस की टीम के पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन बगलें झांकते नजर आया, 37 महिलाओं की नसबंदी के दौरान लापरवाही की सूचना राज एक्सप्रेस को मिली तो राज एक्सप्रेस की टीम को मौके पर जाकर देखने में मिला कि, लगभग 37 महिलाओं को एक ही कमरे में जमीन पर खचाखच भरकर लिटा रखा है, इस दौरान महिलाओं के कई परिजन भी परेशान नजर आए।

महिलाओं की नसबंदी के दौरान लापरवाही

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी में स्वास्थ्य विभाग का बेहद ही लापरवाह और अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां एक तरफ प्रदेश की कमलनाथ सरकार के राईट टू हेल्थ की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर विदिशा जिले में उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। विदिशा जिले का स्वास्थ्य विभाग अपनी गैर जिम्मेदाराना करतूतों से बाज नहीं आ रहा है।

ताजा मामला विदिशा जिला मुख्यालय से तकरीबन 90 किलोमीटर दूर लटेरी के स्वास्थ्य केंद्र का है जहां शनिवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था और इस दौरान 37 महिलाओं ने नसबंदी का ऑपरेशन भी कराया गया था। लेकिन ऑपरेशन के तत्काल बाद ही उन महिलाओं को अस्पताल परिसर में ही फर्श पर लिटा दिया गया, उन महिलाओं को एक बेड तक नसीब नहीं हो सका।

ठंड के मौसम में नसबंदी का ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं को संक्रमण फैलने के खतरे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया। जहां एक तरफ स्वास्थ्य महकमे द्वारा नसबंदी को लेकर समाज में जागरूकता लाने एवं प्रोत्साहित करने की बातें की जाती हैं और भारी-भरकम बजट भी जारी किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ विदिशा के लटेरी की यह घटना की तस्वीरें स्वास्थ्य विभाग के बेहद लापरवाह रवैये को उजागर करने के साथ-साथ शर्मसार भी करती हैं।

" लटेरी में हुए नसबंदी शिविर के दौरान की गई लापरवाहियों के मामले में टीम गठित कर जांच कराई जाएगी, साथ ही जांच की कार्यवाही से राज एक्सप्रेस को भी अवगत कराया जाएगा "
सीएमएचओ केएस अहिरवार विदिशा मप्र

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT