पूर्व बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री को कोरोना
पूर्व बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री को कोरोना Social Media
मध्य प्रदेश

पूर्व BJP सांसद संजर-पूर्व मंत्री सज्जन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मची खलबली

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में तमाम प्रयास के बाबजूद भी राजनीतिक गलियारे में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। नेताओं पर खतरनाक वायरस का कहर तेजी से फैलता ही जा रहा है। बता दें कि संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद लगातार अपनी बढ़त राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। इस वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ गए हैं। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि अब दो और नेता इस संक्रमण की चपेट में आये हैं।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह को हुआ कोरोना :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सज्‍जन सिंह वर्मा की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। विगत दिनों जिस मकान को संपदा विभाग ने सज्‍जन सिंह वर्मा से खाली करवाया था।

पूर्व बीजेपी सांसद आलोक संजर को भी हुआ कोरोना :

बताते चलें कि पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक संजर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वरिष्ठ नेता आलोक संजर ने शनिवार को बुखार आने और गले में दर्द होने पर टेस्ट कराया था। रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद थाने से लेकर अस्पताल तक से लगातार फोन किए जाने लगे। इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर खुद को होम आइसोलेट कर लिया।

प्रदेश में अब तक राजनीतिक जगत में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। मुख्यमंत्री के बाद कई विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसी के साथ वैश्विक महामारी कोरोना का आँकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में धीरे-धीरे एक-एक कर विभिन्न राजनीति दलों के नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT