पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा एमपी के सांसदों को पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा एमपी के सांसदों को पत्र Social Media
मध्य प्रदेश

भोपालः पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा एमपी के सांसदों को पत्र

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के 39 सांसदों को पत्र लिखा है। जिसमें प्राकृतिक आपदा से हुई हानि सहित विकासात्मक कार्यों की योजनाओं के संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के साथ भेदभाव करने के विषय में उल्लेख किया। जिसके लिए प्रदेश के सांसदों से जनहित में साथ देने की मांग की और कहा कि, जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय में मुलाकात करेगें।

अभी तक केन्द्र सरकार ने राहत कोष की राशि नहीं दी प्रदेश सरकार को - दिग्विजय सिंह

इस संबंध में लोकसभा के 29 और राज्यसभा के 10 सांसदों को पत्र लिखा गया। पत्र के माध्यम से सिंह ने कहा कि, इस साल प्रदेश में भारी बारिश ने पिछले सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं जिसने किसानों समेत प्रदेश के लाखों लोगों को प्रभावित किया है। जहाँ किसानों की फसलें चौपट हो गईं वही लाखों लोग बेघर हो गए। इस आपदा और जनहानि को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अपने राहत कोष से लोगों तक राहत पहुंचाने का काम किया लेकिन केंद्रीय अध्ययन दल के दौरे के बाद भी राहत कोष के 6 हजार 621 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार से राज्य सरकार को नहीं मिले और ना ही अन्य विकासमूलक योजनाओं के 2 हजार 258 करोड़ रुपए अब तक मिले।

कई पेयजल योजनाओं की राशि केन्द्र से नहीं मिलने का किया उल्लेखः

सिंह ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए बताया है कि, केन्द्र सरकार से अब तक किसानों के लिए यूरिया सहित पेयजल योजनाओं की राशि भी नहीं मिली है। केंद्र सरकार के 14वें वित्त आयोग में घोषित केन्द्रीय अंश के 90 प्रतिशत हिस्से को घटाकर 75 प्रतिशत करना जनता के हित के लिए सही नहीं है।

जनहित में साथ देने की सांसदों से की मांगः

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने प्रदेश के 39 सांसदों को पत्र लिखते हुए प्रदेश की समस्याओं से अवगत कराते हुए जनहित में साथ देने की मांग की है। सांसदों से कहा है कि, सभी सांसद एकजुट होकर प्रदेश के हित में दिल्ली मे साथ चलकर केंद्र सरकार से कार्य करने की मांग करे और यदि मांग पूरी नहीं होती है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदेश से भाजपा के 28 सांसद लोकसभा भेजे गए हैं जो प्रदेश सरकार के साथ केन्द्र सरकार के द्वारा किए जा रहे भेदभाव की बात करेगें और प्रदेश को राहत, पुर्नवास की राशि की मांग करेगें।

पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान :

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 39 सांसदो को जनहित की मांग करते हुए पत्र लिखने पर भाजपा नेता और पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि, दिग्विजय का स्वभाव है वे कभी कमलनाथ की ओर से कैबिनेट मंत्रियों को पत्र लिखते है तो कभी अपने मंत्री पुत्र को पत्र लिख देते है।

आगे अपने बयान में कहा कि, दिग्विजय जी यह बताए कि पेट्रोल- डीजल का भाव जब बढ़ता है तो उसका पैसा कहां गया। प्रदेश में किसानों को मुआवजे के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। जिससे किसान आत्महत्या का कदम उठा रहे है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT