मप्र कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
मप्र कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  Social Media
मध्य प्रदेश

शिवराज सरकार ने डेढ़ माह में बदल कर रख दी प्रदेश की तस्वीर: कमलनाथ

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर मप्र कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की वर्तमान की सरकार पर निशाना साधा। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, डेढ़ माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख दी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3400 पार है, वहीं मौतों का आंकड़ा 200 पार हो गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, डेढ़ माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख दी है।

• प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 3400 पार, मृत्यु का आँकड़ा 200 पार। प्रदेश देश भर में चर्चित।

• प्रदेश के भोपाल - इंदौर की स्थिति बेहद गंभीर व चिंताजनक।

• प्रदेश में कोरोना संक्रमित जिलों का रोज़ बढ़ रहा आँकड़ा, पहुँचा 35 के पार, ग्रीन झोंन के 9 जिलो में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये। कोरोना का क़हर गाँवो की और बढ़ता हुआ।

• डेढ़ माह बाद भी प्रदेश में सुरक्षा के संसाधन , टेस्टिंग किट , कार्टैज का अभाव। कोरोना वारियर्स रोज़ हो रहे संक्रमित।

• आज भी टेस्टिंग की रिपोर्ट 10 से 15 दिन में।सैम्पलो की पेंडेंसी में रोज़ बढ़ोतरी।

जिससे संक्रमण व मौत का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है।

• प्रदेश भर के अस्पतालों में मनमानी, इलाज में लापरवाही, भारी भरकम बिल की वसूली, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीरें रोज़ सामने आ रही।

बेख़बर सरकार अभी भी सिर्फ़ हवा- हवाई दावों व झूठे आरोपो- प्रत्यारोपों में ही लगी हुई है।

उन्होंने आगे शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, जो शिवराज जी विपक्ष में शराब को लेकर ख़ूब धरने देते थे। भाषण देते थे। विरोध करते थे। इसे बहन-बेटियों के लिये ख़तरा बताते थे। प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाते थे। आज सत्ता में आकर वे लॉकडाउन में जब मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे, सभी धार्मिक स्थल तक बंद हैं। राशन की दुकानें तक बंद है। दूध- दवाई तक की दुकाने बंद हैं। ऐसे समय लोगों के लिये शराब की दुकाने खुलवा कर बैठे हैं।

उन्होंने लिखा, आमजन, संत-महात्मा, ख़ुद शराब ठेकेदार कोरोना के संक्रमण बढ़ने का हवाला देकर दुकाने बंद रखने की गुहार कर रहे हैं लेकिन शिवराज जी और उनकी सरकार डंडे के बल पर शराब दुकानें खुलवा का बैठी है। ये है इनकी कथनी और करनी ? प्रदेश में भले कोरोना का क़हर बढ़ जाये लेकिन शराब की कमाई आवश्यक है। पता नहीं प्रदेश को कहा ले जायेंगे ?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT