पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

पूर्व सीएम चौहान ने किया भोपाल कलेक्टर कार्यालय का घेराव

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मप्र भाजपा ने आज पूरे प्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन किया है। भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार माफिया के नाम पर आम लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है। इसी आंदोलन के चलते प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया और अतिक्रमण के नाम पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाई के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया।

सभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ जी के राज में योजनाओं के नाम बदले जा रहे हैं, गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं, बिजली के बड़े-बड़े बिल आ रहे हैं। बच्चों की फीस नहीं भरवा रही है, यह बेईमान सरकार तो गरीबों के कफन का 5 हजार रुपया भी खा गई।

उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार माफियाओं के नाम पर गरीब नागरिकों को परेशान कर रही है। बड़े तालाब पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही हैं, क्योंकि उन्होंने सरकार को धमकी दे रखी है कि इधर देख मत लेना, नहीं तो शराब माफिया, भू-माफिया, रेत माफिया, परिवहन माफिया प्रदेश में सक्रिय हैं। इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है, लेकिन गरीबों पर अतिक्रमण के नाम पर जुल्म किया जा रहा है।

पूर्व सीएम चौहान ने कहा, हम सरकार के हर अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। जब हम सिसकते हैं, तो आसमां सिसकता है और जब हम बदलते हैं, तो इतिहास बदल जाता है। इसलिए हमें छेड़ो मत। हम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म नहीं करने देंगे। सरकार के हर जुल्म के खिलाफ लड़ेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT