पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को हुआ कोरोना
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को हुआ कोरोना Social Media
मध्य प्रदेश

अब पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को हुआ कोरोना, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, बता दें कि तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, नए मामलों के बीच अब फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, मिली जानकारी के मुताबिक अब इस वायरस की चपेट में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया आ गए हैं।

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव:

बताते चलें कि एमपी में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ है, इस बीच अब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर लिखा-

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर लिखा- कल कोविड टेस्ट में पॉज़िटिव पाए जाने के कारण स्वयं के ग्वालियर स्थित आवास पर होम आइसोलेशन में हूँ। वही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह भी दी है।

बताते दें कि मध्यप्रदेश में बढ़ रहे घातक कोरोना संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अपनी बढ़त फिर राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। इस वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ गए हैं, बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एमपी में कोरोना पर काबू पाने के लिए की जा रही है पूरी कोशिशें

बता दें कि एमपी में कोरोना पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिशें की जा रही है, बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। बताते चलें कि मध्यप्रदेश में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन होने की वजह से लॉकडाउन 17 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT