पूर्व मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना Deepika Pal -RE
मध्य प्रदेश

एक बार फिर पूर्व मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में यूरिया के कमी का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं विभाग भी किसानों को यूरिया और खाद की आपूर्ति कराने में प्रयासरत है। इसी बीच विपक्ष भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहा है। प्रदेश कांग्रेस सरकार को एक बार फिर घेरे में लेते हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। जिसमें सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रदेश में सबसे ज्यादा हालात खराब किसान के हो गए और सरकार कुछ नहीं कर रही है।

किसानों का न कर्ज माफ हुआ न मिला उचित मुआवजा- मंत्री मिश्रा :

प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा हाल खराब हैं, तो वे हैं किसान। जिनका सरकार द्वारा न अब तक कर्ज माफ हुआ है और न ही अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा मिल सका है। वहीं सरकार किसानों के लिए यूरिया की आपूर्ति भी अब तक नहीं कर पाई है जिससे किसान यूरिया के लिए लगातार परेशान हो रहे हैं।

यूरिया की हो रही कालाबाजारी :

हाल ही में यूरिया की कमी के चलते प्रदेश में घट रही घटनाओं पर बयान देते हुए कहा कि, यूरिया और खाद को ट्रक में भरकर कालाबाजारी करते हुए प्रदेश में बेचा जा रहा है और किसानों से नगद पैसे लेकर विक्रेता यूरिया खुलेआम बेच रहे हैं। इस साल जहां खरीफ की फसल अतिवृष्टि की मार से खराब हुई वहीं सरकार की अव्यवस्था के चलते रबी की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। कालाबाजारी करने वालों को सरकार की ओर से संरक्षण मिल रहा है।

कमलनाथ सरकार से की मांग :

इस संबंध में कमलनाथ सरकार से मांग करते हुए कहा कि, सरकार तुरंत ही यूरिया की कमी के मामले को गंभीरता से लेकर प्रदेश में खाद की आपूर्ति और उपलब्धता को लेकर जिलेवार एक श्वेत पत्र जारी करते हुए कार्रवाई करे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT