भोपाल में अलग-अलग कारणों से 24 घंटे में चार की मौत
भोपाल में अलग-अलग कारणों से 24 घंटे में चार की मौत Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल में अलग-अलग कारणों से 24 घंटे में चार की मौत

Author : Faraz Sheikh

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में बीते चौबीस घंटे में अलग-अलग कारणों से चार लोगों की मौत हो गई है। दो की मौत सड़क हादसे में हुई है, जबकि एक अधेड़ ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है।

गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार

63 वर्षीय कौशल्या मुरजानी पति मुरली मुरजानी बैरागढ़ की रहने वाली थीं। वे 20 जून को पति के साथ स्कूटी से अवधपुरी में रहने वाले एक परिचित के यहां जा रही थीं। स्कूटी पति चला रहे थे। चेतक ब्रिज से आगे निकलते ही स्कूटी अनियंत्रित हो गई, जिससे वृद्धा सड़क पर गिर गईं। हादसे में वृद्धा के सिर में गंभीर चोट लगी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान कौशल्या की मौत हो गई है।

वहीं रायसेन निवासी 24 वर्षीय राजू पिता कैलाश लोडिंग वाहन में सवार था। बारिश होने के कारण सड़क में कीचड़ था। सोहाया मोड़ पर अनियंत्रित होकर लोडिंग वाहन पलट गया, जिससे राजू की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। जहांगीराबाद में रहने वाले 55 वर्षीय प्रभु लोखंडे ने कल शाम को घर पर सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली है।

परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों के बदहवाश होने के कारण पूछताछ नहीं हो सकी है। मृतक का पीएम कराया जा रहा है, वहीं एफएसएल की टीम उनके कमरे का परीक्षण करने पहुंची है। इधर मंडीदीप निवासी 22 वर्षीय बबलू रावत पति चंगा रावत की कथरिया नदी में डूबने से मौत हो गई है। युवक नदी में नहाते वक्त डूब गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT