कमलनाथ ने कहा
कमलनाथ ने कहा Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा- किसी के कांग्रेस छोड़कर जाने से खत्म नहीं हो जाएगी पार्टी

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजनीतिक जगत में प्रदेश के नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इस बीच कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा, किसी के कांग्रेस छोड़कर जाने से पार्टी खत्म नहीं हो जाएगी।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा-

बता दें, ये बात पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कल कही है, जहां वह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा- कोई अगर कांग्रेस से जाता है तो क्या कांग्रेस खत्म हो गई? अगर कोई जाना चाहता है तो बिल्कुल जाए। हम किसी को रोकना नहीं चाहते हैं। अगर किसी की सोच भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मिलती है तो मैं तो उनको जाने के लिए अपनी गाड़ी दूंगा।

गौरतलब है कि, बीते दिनों ही पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इस पर पूर्व सीएम ने कहा- अरुणोदय को तीन-चार महीने पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में वह कांग्रेस विरोधी काम कर रहे थे। वहीं कमलनाथ बोले- जिसको जाना है वो जाएं, मैं अपनी कार से भेज दूंगा।

मैं किसी की खुशामद में विश्वास नहीं करता। जो लोग कांग्रेस में काम कर रहे हैं, वे पार्टी के प्रति निष्ठा से काम कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ

बता दें, बुंदेलखंड से नाता रखने वाले अरुणोदय चौबे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। वर्तमान में वे पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, टीकमगढ़ के जिला प्रभारी थे। शुक्रवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से लेकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT