मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना काल में दवाखाने की जगह दारूखाने खोलने में लगी सरकार: पटवारी

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की पूर्व कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कोरोना काल में जब दवाखाने खोलने की जरूरत है तो शिवराज सरकार दारूखाने खोलने पर जोर दे रही है।

जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने साजिश करके 45 दिन पहले सत्ता हथियाई। कोरोना काल में दवाखाने की जरूरत थी लेकिन सरकार दारूखाने खोलने में लगे हैं। किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि उनपर लाठी चार्ज किए जा रहे हैं, जबकि पकड़ना अपराधियों को चाहिए था।

उन्होंने कहा, प्रदेश उद्योग शुरू नहीं हुए, चालू हुए तो ट्रांसफर उधोग शुरू हो गया। जब कांग्रेस ने तबादले किए थे यही शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा ने बड़े-बड़े बयान देकर कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते थे। अब जब कोरोना वायरस को लेकर पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है तब भाजपा सरकार तबादले में व्यस्त है। सरकार की सोच कैसी है? कोविड 19 मैनेजमेंट छोड़कर शिवराज सरकार पॉलिटिकल मैनेजमेंट ने व्यस्त है।

पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह ने मंत्रिमंडल नहीं बनाया, लेकिन पार्टी के जिला अध्यक्ष जरूर बना दिए। मंत्री नरोत्तम मिश्रा और तुलसी सिलावट को मलाईदार पद दे दिए। प्रदेश के बाहर से मजदूरों को लाने आईएएस अफसरों की टीम बनाई, लेकिन अफसरों की लापरवाही से औरंगाबाद से आने वाले मजदूर रेल दुर्घटना का शिकार हो गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT