ग्रामीण क्षेत्रों में नगरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है सरकार: मीना सिंह
ग्रामीण क्षेत्रों में नगरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है सरकार: मीना सिंह Social Media
मध्य प्रदेश

ग्रामीण क्षेत्रों में नगरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है सरकार:मीना सिंह

Author : राज एक्सप्रेस

उमरिया, मध्यप्रदेश। ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों की सुख-सुविधाओं का विस्तार प्रदेश सरकार कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जन मानस को अब कीचड़ से नहीं गुजरना पड़ेगा। गांव गांव में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए पंचवर्षीय कार्य योजना भी तैयार कराई जा रही है। बुनियादी सुविधाएं जैसे प्रत्येक परिवार को नल-जल योजना के माध्यम से वर्ष 2024 तक स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था , प्रत्येक परिवार को लकडी के चूल्हों से मुक्ति दिलाते हुए उ'जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रूपये तक की ईलाज की सुविधा, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ते दर पर अनाज की सुविधा, गांव गांव में पढाई की व्यवस्था, विद्यार्थियों के लिए छात्रावास एवं आश्रमों की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। इतना ही नही कोरोना संक्रमण के कारण लाक डाउन से गरीब परिवारों की आर्थिक व्यवस्था छिन्न भिन्न हो जाने पर मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत दस हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली जनपद पंचायत के ग्राम कांचोदर में अनुसूचित जन जाति बस्ती विकास योजना के तहत प्राथमिक शाला कांचोदर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण लागत 15 लाख रूपये के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।

महिलाएं होंगी सशक्त :

जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि महिलाओ को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु प्रदेश सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है। अब महिलाओ को उचित मूल्य के दुकानो के संचालन तथा अनाज के उपार्जन का भी दायित्व सौंपा जा रहा है। इसी तरह किसान उत्पादन संगठन को भी अनाज के उपार्जन का दायित्व सौंपा जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि सशक्त समाज के लिए महिलाओ का सशक्त होना आवश्यक है। उन्होनें ग्राम कांचोदर में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनी तथा भ्रमण मे उपस्थित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम आमगार में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन, ग्राम औढेरा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कुशमहा कला में रपटा पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही स्थानीय जनों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनी तथा मौके पर ही निराकरण कराया।

ये रहे मौजूद :

कार्यक्रम में एसडीएम पाली नेहा सोनी, सीईओ जनपद पंचायत पाली दीक्षा जैन, एसडीओ पाली, एसडीओपी पाली डॉ. जितेंद्र जाट, बीसी आवास पाली, ग्राम पंचायत के पीसीओ, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सरपंच, अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT