दीक्षांत समारोह
दीक्षांत समारोह  Social Media
मध्य प्रदेश

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों को उपाधि एवं पदक प्रदान किए

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के दीक्षांत समारोह में आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel) मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए हैं। यहां, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पीपुल्स विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस समारोह में छात्र-छात्राओं को राज्यपाल पटेल ने उपाधि एवं पदक प्रदान किए।

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उपाधि एवं पदक प्राप्तकर्ता को पुरस्कृत किया हैं

राज्यपाल पटेल ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही ये बात-

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पीपुल्स विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया, इस समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई छगनभाई पटेल ने कहा- जीवन में खुशहाली और तरक्की का मानदंड दूसरों की खुशी और प्रगति में योगदान है। दीक्षांत जीवन की शिक्षा और समाज की सेवा के दायित्व को ग्रहण करने का शुभारंभ है। राज्यपाल पटेल ने कहा दीक्षांत समारोह में आज ली गई शपथ के हर शब्द को भावी जीवन के 365 दिन याद रखना होगा। जीवन में कहीं भी रहें, कोई भी काम करें, अपनी मातृभूमि और माता-पिता की जरूरतों का ध्यान रखें। कोई भी ऐसे कार्य न करें, जो उनके सम्मान के प्रतिकूल हो।

वहीं, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि जीवन में हमेशा मन में सीखने की इच्छा को बनाकर रखना चाहिए। ज्ञान का कोई अंत नहीं होता है। भावी जीवन की चुनौतियों का सदैव ज्ञान के प्रकाश में अवलोकन करें, जीवन की शिक्षा का पहला सूत्र है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। राज्यपाल ने कहा- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम पीढ़ी-निर्माण के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है। राज्यपाल ने कहा कि

आधुनिकता के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ प्रगतिशील सोच भी जरूरी है, जो हर वर्ग की बराबरी और भाईचारे के साथ समाज को आगे बढ़ाये।
राज्यपाल मंगुभाई छगनभाई पटेल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT