Guna Case: एक और आरोपी का एनकाउंटर
Guna Case: एक और आरोपी का एनकाउंटर Social Media
मध्य प्रदेश

Guna Case: पुलिस हत्याकांड मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी का एनकाउंटर

Priyanka Yadav

गुना, मध्यप्रदेश। बीते दिनों एमपी के गुना जिले के आरोन क्षेत्र में वन्यजीवों का शिकार कर लौट रहे बदमाशों ने एक बड़ी जघन्य घटना को अंजाम देते हुए गोलियां चलायीं थी, जिससे तीन पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए थे। मंगलवार सुबह इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपित को मार गिराया। इससे पहले 2 और आरोपित पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।

गुना गोलीबारी का एक और आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर :

गुना जिले में शिकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने के मामले में आज तड़के एक और आरोपी छोटू पठान पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया, इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है। बता दें, देर रात पुलिस को रुठियाई इलाके में आरोपी की लोकेशन मिली थी, तभी से पुलिस उसका पीछा कर रही थी।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा का सामने आया बयान

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए बताया कि गुना जिले के धर्मावदा भदोली मार्ग पर तड़के सुबह छोटू पठान उर्फ जहीर के होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। छोटू ने सरेंडर करने के स्थान पर पुलिस पर गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिस आरक्षक को गोली लगी है। गाड़ी पर भी गोलियां लगी है। जवाबी कार्रवाई में अपराधी छोटू मारा गया। उन्होंने बताया कि गुना कांड से जुड़े अभी दो लोग और फरार हैं।

गुना से राजस्थान की ओर भागने का प्रयास कर रहा था आरोपी छोटू पठान

मिली जानकारी के मुताबिक गुना से आरोपी छोटू पठान राजस्थान की और भागने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम तत्काल उस स्थान की और पहुंची। दोनों पक्षों में आमने-सामने की मुठभेड़ में छोटू पठान मारा गया।

गुना हत्याकांड मामले में अब तक हुई ये कार्रवाई :

पुलिस ने मामले में नौ नामजद आरोपी बनाये है, अब तक 3 आरोपी नौशाद, शहजाद और छोटू पठान को मुठभेड़ में मार गिराया है। 4 को गिरफ्तार किया है, वहीं 2 आरोपी फरार बताये जा रहे है। पुलिस पर हमले के आरोपी सोनू उर्फ शफाक खान और मोहम्मद जिया खान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।वहीं, आरोपी गुल्लू खान उर्फ गोलू और विक्की उर्फ दिलशाद फरार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT