अपनी सरकार से नाराज महिला नेत्री, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
अपनी सरकार से नाराज महिला नेत्री, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

अपनी ही सरकार से नाराज महिला नेत्री, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजनीति में आए दिन राजनेताओं द्वारा अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की खबरें सामने आ रही हैं जहां वचनपत्र को लेकर सरकार को कोसा जाता है तो कभी सोशल मीडिय़ा पर पोस्ट डालकर बयानबाजी की जाती है इन सबके बीच सोशल मीडिया पर मच रहे बवालों में अपनी ही सरकार से नाराज महिला कांग्रेस नेत्री वंदना मांढरे ने पूर्व में की गई कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। जिसमें महिला नेत्री ने लिखा,- 'वाह री सरकार धन्य हो..'

सरकार की कार्रवाई से नाखुश महिला नेत्री

इस संबंध में मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष वंदना मांढरे ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया की पोस्ट में लिखा कि, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा नेता राजेंद्र सलूजा पर कार्रवाई करने के बजाए गुना सीएमओ संजय श्रीवास्तव को ही निलंबित कर दिया गया है 'वाह री सरकार धन्य हो..'। उनकी इस तरह की पोस्ट से उन्होंने कमलनाथ सरकार की कार्रवाई को घेरे में लिया है।

क्या था पूरा मामला

बता दें कि, मामले में जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतने पर कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ संजय श्रीवास्तव को निलंबित करने के निर्देश दिए थे जिसमें कार्रवाई करते हुए सीएमओ श्रीवास्तव को प्रशासक भास्कर लाक्षाकार ने निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए महिला कांग्रेस नेत्री मांढरे ने जहां तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की वहीं बीजेपी निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा पर कार्रवाई करने की बात कही है।

कई मामले किए हैं उजागर

बता दें कि, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से पूर्व महिला नेत्री ने बीजेपी नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्यकाल के दौरान कई मामले उजागर किए हैं जिनमें कार्यों की अनियमितता पाई गई। साथ ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की भी बात कही थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT