महिला की सोनोग्राफी जांच के नाम पर की कोरोना जांच
महिला की सोनोग्राफी जांच के नाम पर की कोरोना जांच Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

अस्पताल की लापरवाही, महिला की सोनोग्राफी जांच के नाम पर की कोरोना जांच

Author : Deepika Pal

गुना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का दौर जारी है वहीं दूसरी तरफ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला भी जारी है इस बीच ही डिलीवरी के बाद एक महिला की सोनोग्राफी जांच के नाम पर अस्पताल में कोरोना की कथित जांच करवाने का मामला सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, अप्रत्याशित घटनाओं में शिवपुरी जिले के बदरवास निवासी रानू राजावत की पत्नी नीतू 7 महीने की प्रेग्नेंट है जिन्हें दर्द होने पर परिजन जिले के आशीर्वाद अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दर्द ज्यादा होने के चलते ऑपरेशन के जरिए डिलिवरी कर दी जिसमें महिला के बच्चे की मौत हो गई इधर प्रसव हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन को कोरोना की जांच कराने की याद आई जिस पर सोनोग्राफी कराने के नाम पर कोरोना की जांच करवा दी जिसमें पॉजिटिव निकलने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी

इस संबंध में, पति ने जब कोरोना पॉजिटिव आने की रिपोर्ट मांगी तो मौजूद स्टाफ ने कहा कि हम रिपोर्ट किसी को नहीं देते हैं। आप तो डिस्चार्ज कराकर ले जाइए। मामले में स्थिति साफ नहीं की गई। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है मामले को लेकर कोई जवाब नहीं आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT