वैक्सीनेशन सेंटर पर रहीं अव्यवस्था, परेशान हुए बुजुर्ग
वैक्सीनेशन सेंटर पर रहीं अव्यवस्था, परेशान हुए बुजुर्ग Raj Express
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : वैक्सीनेशन सेंटर पर रहीं अव्यवस्था, परेशान हुए बुजुर्ग

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोमवार से शुरु हुए टीककारण कार्यक्रम के तीसरे चरण में बुधवार की सुबह 9 बजे से टीका लगवाने के लिए सरकारी व निजी टीकाकरण सेंटरों पर पहुंचे बुजुर्गों को टीका लगवाने के लिए अव्यवस्था के चलते घंटों लाइन में खड़ा होकर इंतजार करना पड़ा। बदइंतजामी की शिकायत सेंटरों पर पहुंचे बुजुर्गों व उनके परिजनों ने प्रबंधन से भी की लेकिन दोपहर तक व्यवस्था में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। जिला अस्पताल मुरार में वैक्सीन के दौरान बुजुर्गों में आपस में धक्का-मुक्की भी हो गई।

साठ वर्ष से अधिक उम्र और पैंतालीस साल से अधिक बीमार लोगों ने बीते रोज मंगलवार को टीका लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से महज बीस फीसदी लोगों का ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सका, जिन बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था ऐसे सैकड़ों बुजुर्ग बुधवार की सुबह से ही अपने नजदीकी टीकाकरण सेंटर पर दस्तावेज लेकर पहुंचे और मौके पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी घंटों टीका लगवाने के लिए इंतजार करते दिखे। बुजुर्गों के परेशान होने का जिला अस्पताल में एक कारण यह भी सामने आया कि अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए पांच कम्प्यूटर लगवा रखें हैं, लेकिन तीन ऑपरेटर काम कर रहे हैं। उनके पास भी पर्याप्त संसाधन नहीं है। इस वजह से बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वैक्सीनेशन के दौरान दो बुजुर्ग आपस में झगड़ गए थे।

वीआईपी को पहुंचते ही लगा टीका :

सरकारी अस्पताल जेएएच सहित उन सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था यहां पदस्थ प्रबंधन ने ही बिगाड़ दी थी, क्योंकि सरकारी सेंटरों पर जो वीआईपी टीका लगवाने पहुंच रहे थे उन्हें प्रबंधन के पदाधिकारी रजिस्ट्रेशन करा चुके बुजुर्गों से पहले टीका लगवाने लेकर पहुंचते दिखे, जिससे रजिस्ट्रेशन करा चुके बुजुर्गों को खासा इंतजार करना पड़ा। आज कुल उन्नीस सेंटरों पर कुल 4106 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

टीका के बाद भी स्वस्थ दिखे बुजुर्ग :

तीन सैकड़ा बुजुर्गों ने कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाया। 30 मिनट तक ऑक्जर्वेशन रूम में रहने के बाद भी किसी में भी टीका का रिएक्शन देखने को नहीं मिला न किसी का घबराहट हुई और न किसी का बीपी बढ़ा। 30 मिनट आराम करने के बाद सभी बुजुर्ग खुशी-खुशी अपने परिजनों व दोस्तों के साथ घर के लिए रवाना होते दिखे। सभी बुजुर्गों का कहना था कि इस महामारी से बचाव के लिए टीका जरूरी है।

टोकन व्यवस्था भी होगी फेल :

जिला अस्पताल में प्रबंधन ने वैक्सीनेशन के लिए टोकन व्यवस्था शुरू करने का फैसला लिया है। लेकिन यह व्यवस्था भी फेल हो जाएगी, क्योंकि अस्पताल मेें पर्याप्त कम्प्यूटर ऑपरेटर न होने के कारण मरीजों का डाटा पोर्टल पर समय पर अपलोड़ नहीं हो पा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT