डेंगू से बचने शहरवासी कर रहे मास्किटो क्वाइल और अगरबत्ती का उपयोग
डेंगू से बचने शहरवासी कर रहे मास्किटो क्वाइल और अगरबत्ती का उपयोग Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Gwalior : डेंगू से बचने शहरवासी कर रहे मास्किटो क्वाइल और अगरबत्ती का उपयोग

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। इस साल डेंगू का डंक शहर के दो दर्जन से अधिक वार्डों में जमकर कहर बरपाने के साथ ही अब नए इलाकों में लार्वा पनपने के कारण इन इलाकों से भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे मरीजों की संख्या ने प्रशासन व स्वास्थ्य महकमें की नींद उड़ा रखी है। डेंगू की रफ्तार बरकरार होने से बीते 86 दिनों में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बीते रोज तक 2521 के पार जा पहुंची है वहीं अब तक सात लोग जान गंवा चुके है। डेंगू से बचाव के लिए शहरवासी मॉस्किटों रिपेलेंट का उपयोग कर बचाव कर रहे हैं।

कारोबारियों के मुताबिक पिछले दो महीनों में ही मास्किटो रिपेलेंट की बिक्री शहर में 80 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। डेंगू के डंक से बचाव करने के लिए शहरवासी मच्छरदानी से लेकर डेंगू वायरस से बचाव के लिए बताए गए हर उपाय को अपना रहे है। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ते ही बीते दो महीनों में एक लाख से अधिक मास्किटो रिपेलेंट रिफिल की बिक्री हो चुकी है। इस कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि मास्किटो रिपेलेंट का शहर में सालाना बाजार करीब पांच करोड़ रुपए से अधिक का है। शहवासी मच्छरों व उनके द्वारा जनित लार्वा से बचाव के लिए मास्किटो रिपेलेंट क्वाइल, कछुआ अगरबत्ती, फास्ट कार्ड व मच्छररोधी क्रीम का उपयोग कर डेंगू के डंक से बचाव कर रहे हैं।

माल होने लगा शॉर्ट :

शहर में मास्किटों क्वाइल का कारोबार करने वाले रमेश गुप्ता ने बताया कि डेंगू रोग के फैलाव के चलते मास्किटों संबंधी आइटमों की ब्रिकी अस्सी फीसदी तक बढ़ी है, ये बात सही है कि डेंगू के चलते बाजार में मास्किटो रिपेलेंट, मास्किटो रिपेलेंट क्वाइल, अगरबत्ती, फास्ट कार्ड व मच्छररोधी क्रीम की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हो गयी है।

दाम एक नजर में :

  • मास्किटो रिपेलेंट रिफिल और मशीन 89 रुपए।

  • मास्किटो रिपेलेंट रिफिल 72 रुपए।

  • मच्छररोधी क्रीम 100 ग्राम 90 रुपए।

  • कपड़ों पर लगाने का फेब्रिक रोलओन 75 रु. का 8 एमएल।

  • मास्किटो रिपेलेंट 32 रुपए की 10 क्वाइल।

  • फास्ट कार्ड 10 रुपए के 10 पीस।

  • हिट स्प्रे 100 रुपए से 250 रुपए तक।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT