ग्वालियर व्यापार मेले के कार शोरूम में लगी भीषण आग
ग्वालियर व्यापार मेले के कार शोरूम में लगी भीषण आग Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : भीषण अग्निकांड में करोड़ों की कार हुईं स्वाहा

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल भाग में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है जिससे कार के शो-रूम में रखी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। घटना की जानकारी पता लगते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है इस अग्निकांड से करोड़ो का नुकसान हुआ है। घटना के बाद से हड़कंप मच गया।

क्या है पूरी घटना :

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के व्यापार मेले में देर रात दो बजे के लगभग अचानक ऑटोमोबाइल सेक्शन के एक महिंद्रा कार शोरूम में आग लग गई, आग लगते ही वहां मौजूद गार्ड ने फायर बिग्रेड और शोरूम के मालिक को सूचना दी, घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कोशिश के साथ आग पर नियंत्रण पाया गया। आग की चपेट में आने से चार स्कॉर्पियो और दो बोलेरो समेत छह गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। वहीं घटना की सूचना पर व्यापार मेला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

करोड़ों की गाड़ियां जलकर हुईं खाक :

पुलिस ने जांच के आधार पर बताया कि, शोरूम के अंदर 50 से अधिक गाड़ियां रखी थी जिसमें जलकर खाक हुई गाड़ियों की कीमत एक करोड़ रूपए तक आंकी गई है, वहीं बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। साथ ही इस कार शो-रूम के साथ फोर व्हीलर और टू-व्हीलर के भी शोरूम थे यदि आग ज्यादा होती तो भारी नुकसान हो जाता।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT