सिंधिया, तोमर सहित राजनेताओं ने अजमेर भेजीं चादरें
सिंधिया, तोमर सहित राजनेताओं ने अजमेर भेजीं चादरें Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior : सिंधिया, तोमर सहित राजनेताओं ने अजमेर भेजीं चादरें

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अनेक राजनेताओं ने चादरें अजमेर शरीफ भेजी। इस मौके पर ऊर्जा मन्त्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मजार शरीफ पर चादर पेश की। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजमाता माधवी राजे सिंधिया की ओर से चादर पेश की गई।

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की ओर से चादर लेकर भाजपा के प्रान्तीय कार्य समिति के सदस्य अशोक जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेन्द्र सेंगर, महेन्द्र गुप्ता साथियों सहित मौजूद रहे। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और बीज विकास निगम के चेयरमैन मुन्नालाल गोयल हजरत मुहम्मद गौस साहब के सज्जाद नशीन जिया उल हसन और तमाम जायरीन की ओर से अजमेर चादरें भेजी गई। चादरें लेकर नायब सज्जाद नशीन डॉ. एजाज खानूनी अजमेर शरीफ जाएंगे। उर्स मैले के अंतिम दिन भारी संख्या में जायरीन ने दरगाह पर हाजिऱी देकर अजमेर यात्रा का सौभाग्य प्राप्त किया।

शांति और तरक्की के लिए करें इबादत :

इस मौके पर दरगाह हजरत ख़्वाजा खानून के सज्जाद नशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी ने जीवन में सुख शान्ति और तरक्की चाहते हैं तो इबादत शुरू करो, कलमा शरीफ हमेशा पढ़ते रहो। रात सोने से पहले और सुबह जागते ही खुदा को याद करो। बुराई का बदला नेकी से दो। सूफी संतों ने यही सिखाया है। उर्स मैले के तीसरे दिन संदल पोशी और शजरा ख्वानी हुई। इसके बाद नमाज कव्वाली की मजलिस होकर कुरान पाठ हुआ। नायब सज्जाद नशीन डॉ. एजाज खानूनी ने कुल का छींटा दिया। उर्स संयोजक राम बाबू कटारे ने आयोजन के महत्व पर रोशनी डालते हुए कहा कि यह उर्स मेला ग्वालियर के लिए गौरव की बात है।

हलवा परांठा रहा आकर्षण :

दरगाह पर विशेष बाजार और हलवा परांठा आकर्षण का केन्द्र रहे। मेले में प्रशासन की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही। विशेष कर नगर निगम और पुलिस प्रशासन की गैर मौजूदगी से जनता को परेशानी हुई। भारी भीड़ होने से लोगो को काफी दिक्कत हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT