कमलनाथ से मुलाकात कर यदुनाथ ने बताई अंचल की स्थिति
कमलनाथ से मुलाकात कर यदुनाथ ने बताई अंचल की स्थिति Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : कमलनाथ से मुलाकात कर यदुनाथ ने बताई अंचल की स्थिति

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कांग्रेस की सरकार जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं और उप चुनाव में वह सिंधिया समर्थकों को करारा जवाब देने की रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। इसके तहत कमलनाथ अंचल के हर नेता को फोन कर एवं उनको बुलाकर राजनैतिक स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं। यदुनाथ सिंह तोमर के लिए जब बुलावा आया तो वह भोपाल पहुंचे और कमलनाथ से मुलाकात कर उन्होंने अंचल की राजनैतिक स्थिति से अवगत कराया।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री यदुनाथ सिंह तोमर टिकट मांगने के लिए किसी भी नेता के पास दौड़ लगाकर पहुंचने से बचते रहे हैं, यही कारण है कि लंबे समय तक कांग्रेस में रहते हुए उनको टिकट नहीं मिला है। सिंधिया समर्थकों द्वारा कांग्रेस छोड़ने का मामला हो या फिर चौधरी राकेश सिंह का दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाने का मामला है उस पर पलटवार करने का काम यदुनाथ सिंह ने ही किया है।

सोमवार को भोपाल से जब बुलावा आया तो रात को ही यदुनाथ रवाना हो गए और मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। इस दौरान कमलनाथ ने जब अंचल की राजनैतिक एवं जातिगत स्थिति के बारे में पूछा तो उनको विस्तार से जानकारी दी, साथ ही यह भी कहा कि दलबदलुओं को मौका नहीं दिया जाना चाहिए। जिस तरह से कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपकर भाजपा में चौधरी राकेश सिंह गए थे उनको कांग्रेस ने अगर टिकट दिया तो जो मुद्दा कांग्रेस के पास है वह नहीं रहेगा। कमलनाथ ने यदुनाथ सिंह की बात को गंभीरता से सुना और कहा कि टिकट का फैसला सर्वे रिपोर्ट करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT