मंत्री कमल पटेल ने बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को जल्द चालू कराने के दिए निर्देश
मंत्री कमल पटेल ने बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को जल्द चालू कराने के दिए निर्देश Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री कमल पटेल ने बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को जल्द चालू कराने के दिए निर्देश

Author : Deepika Pal

हरदा, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट से जहां स्थिति सुधरने लगी है वहीं, अब मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर और जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को अविलंब चालू कराने के निर्देश दिए हैं।

बैठक के दौरान मंत्री कमल पटेल ने कही बात

इस संबंध में, नल-जल योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ग्राम प्रतापपुरा, नीमगांव, भुन्नास की नल-जल योजना के कार्यों की ग्रामीणों के द्वारा बार-बार शिकायतें आ रही है। यहाँ की नल-जल योजनाएं बंद पड़ी हुई है। विस्तृत जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर नल-जल योजनाओं को प्रारंभ करवाया जाए। बता दें कि, बैठक में कलेक्टर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बताया गया कि, 89 गाँवों में नवीन योजनाओं का कार्य प्रगतिरत है एवं 206 गाँवों में डीपीआर तैयार कर लिए गए हैं।

बैठक में रबी उपार्जन को लेकर दी ये जानकारी

इस संबंध में, बैठक के दौरान रबी उपार्जन की जानकारी देते हुए मंत्री पटेल न बताया कि, जिले के 112 उपार्जन केंद्रों पर 35 हजार 150 किसानों से 36 लाख एक हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। जिले में कुल उपार्जन हेतु 44 हजार 231 किसानों का पंजीकरण किया गया है। जिसके लिए किसानों से गेहूँ उपार्जन करने की कार्यवाही जल्दी करने के निर्देश दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT