कटनी: नीलामी के पहले बेच खाया इंजन,बदल दिए वाहनों के टायर व पार्टस
कटनी: नीलामी के पहले बेच खाया इंजन,बदल दिए वाहनों के टायर व पार्टस Dilip Shukla
मध्य प्रदेश

कटनी: नीलामी के पहले बेच खाया इंजन, बदल दिए वाहनों के टायर व पार्टस

Author : Dilip Shukla

राज एक्सप्रेस। जिला अस्पताल में पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य विभाग में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। अभी हाल में आशा कार्यकत्ताओं की नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर सुर्खियों में रहने के बाद अब यह विभाग नीलाम होने वाले वाहनों के कल पुर्जे बदलने या हटाने के मामले में बदनाम होने वाला है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के द्वारा कुछ वाहनों की नीलामी की जानी है। वाहन को जैसा है तैसा की स्थिति में नीलाम किया जाना है लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। बताया जाता है कि आज रविवार को स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी नीलाम होने वाले वाहनों के अच्छे-अच्छे व सही सलामत पार्टस निकालने में लगे रहे। कर्मचारियों ने नीलाम होने वाले वाहनों के टायर, टायर की डिस्क सहित इंजन से भी अच्छे व सही सलामत पार्टस को निकाल लिया और बेच दिया।

मतलब साफ है कि वाहनों की नालामी में भी जमकर धांधली की जा रही है। जिसका परिणाम यह होगा कि इन वाहनों को नीलामी में खरीदने वाले लोगों को वाहनों सही सलामत करने के लिए काफी खर्चा करना पड़ेगा। बहरहाल आज दिन भर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नीलाम होने वाले वाहनों के पार्टस बदलते देखे गए ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT