मध्यप्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

सोनिया गांधी गलत नहीं, तो कांग्रेस प्रदर्शन कर जांच एजेंसी पर दबाव क्यों बना रही है: डॉ. मिश्रा

Author : Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज कई मुद्दे को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने बयान देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) पर जमकर निशाना साधा है।

नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, "सोनिया गांधी जी से ED की पूछताछ में कांग्रेस इतना परेशान क्यों है? यह समझ में नहीं आ रहा है। अगर सोनिया जी गलत नहीं है तो कांग्रेस प्रदर्शन कर जांच एजेंसी पर दबाव क्यों बना रही है?"

मध्यप्रदेश में PCC अब बदलकर KCC हो गई है: डॉ. मिश्रा

मध्यप्रदेश में PCC (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अब बदलकर KCC (कमलनाथ कांग्रेस कमेटी) हो गई है। इसलिए कांग्रेस ‌नेता कमलनाथ जी की फोटो लगा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, "मध्यप्रदेश में जो कांग्रेस की स्थिति है वही पार्टी के प्रवक्ताओं की है। चुनावी टेस्ट में कांग्रेस फेल, कमलनाथ जी के टेस्ट में प्रवक्ता फेल और अगर कमलनाथ जी का टेस्ट ले लें, तो वो भी फेल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ जी की उम्र अब प्रदर्शन करने की नहीं है, वैसे भी सड़क पर बैठने के लिए राहुल बाबा ही ठीक हैं।"

रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट पर बोले नरोत्तम मिश्रा:

वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रणवीर सिंह का न्यूड फोटो शूट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि, "फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह का न्यूड फोटो शूट काफी आपत्तिजनक है। इस तरह के फोटो शूट से समाज में मानसिक प्रदूषण फैलता है।"

कोरोना वायरस के आंकड़ों की दी जानकारी:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़ों की जानकारी भी शेयर की है। उन्होंने कहा कि, "प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 248 नए केस आए हैं, वहीं 218 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1630, संक्रमण दर 3.20% और रिकवरी रेट 98.60% है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT