गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

गृहमंत्री बोले- अफवाह और फेक न्यूज़ फैलाने पर होगी सख्त कार्यवाही

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को प्रदेश में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर सख्त दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में चलने वाली फेक न्यूज और अफवाहों से सजग एवं सतर्क रहते हुए सावधानी बरतें।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों को फेक न्यूज और अफवाहों जैसी गलत जानकारी फैलाने वाले आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने को कहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT