Honey Trap Latest Update
Honey Trap Latest Update Kavita Singh Rathore -RE
मध्य प्रदेश

हनि ट्रेप मामले में छतरपुर की आरोपी महिलाओं ने किया नया खुलासा

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • आरोपी महिलाओं से पूछताछ के दौरान हुआ नया खुलासा

  • भोपाल के कॉलेज की छात्राओं का भी किया गया इस्तेमाल

  • 6 अन्य छात्राओं के नाम आये सामने

  • CID ने 6 लड़कियों की जांच शुरू की

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश को शर्मसार करके रख देने वाला घिनौना हनि ट्रेप मामला काफी समय से चल रहा है, लगातार इस मामले से जुड़े खुलासे होते ही चले आ रहे हैं, इन खुलासों के बीच अब एक नया खुलासा (Honey Trap Latest Update) और हुआ है, यह खुलासा आरोपी महिलाओं से पूछताछ के दौरान हुआ है, खुलासे में जो खबर सामने आई है उससे पता चला कि, इस मामले में राजगढ़ की छात्रा के अलावा भोपाल के ही एक कॉलेज की 6 अन्य छात्राओं का भी इस्तेमाल किया गया था। CID ने इन 6 लड़कियों की जांच शुरू कर दी है।

अन्य मामलों में भी तलाश जारी :

हनि ट्रेप मामले में SIT के अलावा CID भी जांच में लगातार जुटी हुई है, CID मानव तस्करी के मामले पर जांच पड़ताल कर रही है। इस मानव तस्करी के मामले में CID ने भोपाल और छतरपुर की आरोपी महिला को दोषी पाया है। आपको बताते चलें कि, राजगढ़ की आरोपी के पिता की शिकायत पर ही इंदौर पुलिस ने दोनों महिला के खिलाफ जांच शुरू की, और मामला दर्ज कर FIR की केस डायरी अयोध्या थाना भिजवाई थी। अयोध्या थाना द्वारा इसकी जानकारी CID को दी गई, तब CID हरकत में आई और दोनों लड़कियों को रिमांड पर लिया।

रिमांड के दौरान किये बड़े खुलासे :

CID ने दोनों ही आरोपी महिलाओं से रिमांड के दौरान पूछताछ की तब दोनों महिलाओं ने चौंका कर रख देने वाले खुलासे किये, उन्होंने बताया की अयोध्या नगर थाना के आसपास ही उनका एक फ्लेट था, और वहीं उस राजगढ़ की छात्रा को रखते थे और वहीं से ही उसे किसी हाईप्रोफाइल पार्टी को फंसाने के लिए भेजा जाता था। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि, उन्हें यह फ्लेट एक IS ऑफिसर ने भी खरीद कर दिया है। इसके अलावा इसी फ्लेट में कई बड़े अधिकारियों का MMS भी बनाया गया है। छतरपुर की छात्राओं द्वारा किये गए खुलासे से हो सकता है कि, उनकी मुश्किलें और अधिक बढ़ जायें, क्योंकि इन पर अन्य कई FIR भी दर्ज की जा सकती है।

श्वेता पुलिस रिमांड पर :

वहीं इस हनि ट्रैप मामले की मुख्य आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, लेकिन इस मामले को देखते हुए CID ने मांग की थी कि, आरोपी श्वेता को 3 दिन की रिमांड पर भेजा जाये। कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद दोनों पक्षों के तर्कों को देखते हुए कोर्ट ने 1 दिन की रिमांड पर भेजने की इजाजत दी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT