परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की मीडिया से चर्चा
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की मीडिया से चर्चा Shahid
मध्य प्रदेश

अवैध उत्खनन करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा : गोविंद सिंह राजपूत

Author : Manish Sharma

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के बीच के झगड़े की बात को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों के बीच आपस में मधुर संबंध हैं, ये सब बातें मीडिया की खबरें हैं, ना जाने कहां से आ जाती हैं। भिंड जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार दौरे पर जाने के लिए ग्वालियर पहुंचे मंत्री राजपूत को राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने ग्वालियर में रिसीव किया। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद ये मेरा पहला भिंड दौरा है, हालांकि मैं पहले भी आता जाता रहा हूं, सबसे आपसी नाता है। चंबल अंचल में अवैध उत्खनन के सवाल पर भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि अवैध उत्खनन की बात मेरे संज्ञान में नहीं आई है और यदि होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा की सरकार की सरकार हमेशा से ही अवैध उत्खनन के खिलाफ रही है कोई भी व्यक्ति हो, कितना भी पावरफुल क्यों ना हो उसको छोड़ा नहीं जाएगा।

स्थिति देखकर खुलेंगे महाराष्ट्र बॉर्डर :

परिवहन मंत्री ने स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों में केवल महाराष्ट्र में बस परिवहन पर प्रतिबंध है, बाकि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में चालू हैं। बुधवार को बस ऑपरेटर आए थे उनसे भी बात हुई है, लेकिन महाराष्ट्र में अभी 21 जुलाई तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अभी फिर से कोरोना के केस बढऩे लगे हैं, वहां की स्थिति देखकर बॉर्डर खोलेंगे।

कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के झगड़े को बताया झूठ :

मंत्री राजपूत में कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के बीच झगड़े की खबर को सिरे से खारिज कर दिया। गोविंद राजपूत से जब मीडिया ने सवाल किया कि कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का अभी मंत्री अरविंद भदौरिया से झगड़ा हुआ, इससे पहले उनका मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से झगड़ा हो चुका है, क्या सबकुछ ठीक नहीं है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि कहीं कोई झगड़ा नहीं हुआ ये सब मीडिया की खबर हैं, सबके बहुत अच्छे संबंध हैं, सबके बीच मधुर संबंध हैं, कैबिनेट बैठक में बहुत अच्छी चर्चाएं होती हैं ये तो अनावश्यक बातें मीडिया में आ जाती हैं।

कांग्रेस ने आरएसएस को कभी समझा ही नहीं :

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आरएसएस की शाखा खोलने पर कांग्रेस की आपत्ति का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि विपक्ष ने आरएसएस को ठीक से समझा ही नहीं है। आरएसएसए तो समाज सेवा करती है, सबको साथ लेकर चलती है, उसमें ऐसी परेशानी की कौन सी बात है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आरएसएस को गलत ढंग से लिया है, आरएसएस के काम देखिये सब समझ आ जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT