अधिकारियों ने न्यू मार्केट का दौरा कर लिया जायजा
अधिकारियों ने न्यू मार्केट का दौरा कर लिया जायजा Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों ने न्यू मार्केट का दौरा कर लिया जायजा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। वहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव को लकेर मध्यप्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है, इस बीच आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अधिकारियों ने न्यू मार्केट का दौरा कर जायजा लिया है।

बता दें, एमपी के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बुरे असर से बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। वही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज अधिकारियों ने न्यू मार्केट का भ्रमण किया गया एवं व्यापारियों को गाइडलाइंस का पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं आमजन को कोरोना से बचाव हेतु निरंतर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु समझाइश दी गई।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने किया ट्वीट

भोपाल कलेक्टर अविनाश एवं एसीपी सचिन अतुलकर ने मास्क जागरूकता अभियान के लिए संभाला मोर्चा न्यू मार्केट भोपाल में मास्क लगाने नागरिकों को किया प्रेरित एवं मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई का निरीक्षण भी किया।

दरअसल मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट Omicron का संक्रमण तेजी से देखने को मिल रहा है। अन्य राज्यों में भी संक्रमण दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। अधिक से अधिक सावधानियां बरतने की जरूरत है। सीएम शिवराज ने कहा कि हम पहले की तरह ही मिलकर लड़ेंगे और इस संक्रमण का मुकाबला करेंगे और इसे जीतेंगे। सीएम शिवराज ने अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के निर्देश दिए है। मध्यप्रदेश के CM चौहान ने कहा- विश्व में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का संक्रमण देखने को मिल रहा है। भारतीय राज्यों में भी संक्रमण बढ़ रहा है। लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं बल्कि अधिक से अधिक सावधानियां बरतने की जरूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT