इंदौर में कोरोना के तेजी से बढ़ते कदम
इंदौर में कोरोना के तेजी से बढ़ते कदम Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर में फैलता कोरोना: फिर मिले 84 नए संक्रमित, अब तक 310 लोगों की माैत

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्य प्रदेश। अनलॉक 2 के बीच इंदौर में लगातार नए कोरोना मरीज मिले रहे हैं। अब तक इंदौर में कोरोना संक्रमितोंं की संख्या बढ़कर ऊपर पहुंच गई है। बता दें कि प्रदेश के इंदौर में इस महामारी से रोजाना ही तेजी से मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर में कोरोना की तेज रफ्तार में अनलॉक-लॉकडाउन के बीच आंकड़ों की बढ़त ने फिर नए मामलों ने बढ़ायी चिंता।

इंदौर में मिले कोरोना संक्रमित 84 मरीज :

इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज फिर एक बार बढ़ने लगे हैं, देर रात जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 84 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई। वही इसी शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 310 हो गई।

इंदौर में नए मरीजों के साथ दो की मौत :

इंदौर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर में 84 नए पॉजिटिव मरीज मिले वहीं काेरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई। शहर में अब एक्टिव मरीजों की संख्‍या 1914 है जबकि आज 184 लोगों को स्‍वस्‍थ होने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। बता दें कि हर संभव प्रयास के बाद भी यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

इंदौर में कोरोना की संख्या हुई 7216 :

इंदौर शहर में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7216 हो गई। बता दें कि जिला प्रशासन कोरोना रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बाद भी यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं जिला प्रशासन द्वारा लोगो से अपील है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने घर मेें रहे और सुरक्षित रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT