इंदौर में मिले 91 नए केस
इंदौर में मिले 91 नए केस Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर में मिले 91 नए केस, बढ़ते मामलों के बीच अब तक 5235 मरीज स्वस्थ

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना के गहराये संकट के बीच एक अगस्त 2020 से अनलॉक 3.0 शुरू हो गया है वहीं खतरनाक वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी में राहत देने वाली खबरें भी आ रही हैं। इधर इंदौर में मिले नये मरीज उधर राहत की खबर है कि अब तक 5235 रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी मिली है।

आज मिले 91 नए केस :

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 'कोविड 19' के 91 नये मामले आने के बाद यहां कोरोना से वायरस से संक्रमितों की संख्या 7646 तक जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 5235 रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अस्पताल में उपचारत रोगियों की संख्या 2094 है।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया :

कल देर रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे सैंपलों में 91 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी हैं। डॉ गाडरिया ने बताया कि कल दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत दर्ज किये जाने के बाद यहां वायरस से मरने वालों की संख्या 317 जा पहुंची है।

इंदौर में बढ़ते मामले के बीच राहत की खबर है कि कल 88 संक्रमित रोगियों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक 5235 रोगी स्वस्थ हो घर जा चुके हैं। वहीं, संस्थागत क्वारेंटाइन केन्द्रों से भी अब तक 5445 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT