BJP महासचिव विजयवर्गीय का बड़ा बयान
BJP महासचिव विजयवर्गीय का बड़ा बयान Deepika Pal- RE
मध्य प्रदेश

BJP महासचिव विजयवर्गीय का बड़ा बयान, मनु सिंघवी के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां छंटने लगा है वहीं आज सोमवार योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के कई जिलों में योग दिवस मनाया गया है इस बीच ही शहर के भाजपा नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है जहां उन्होंने योग दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विपक्ष को घेरा है।

नेता अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट पर दी ये प्रतिक्रिया

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष बयान देते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नेता अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कुछ ऐसे विषय रहते हैं कि, जिस पर राजनीति के माध्यम से सकुंचित मानसिकता का प्रदर्शन करना उचित नहीं है। आगे कहा कि, छुट भैय्ये नेता के ट्वीट करने से योग की महानता समाप्त नहीं होती है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिसका कारण यह है कि, दुनिया के 177 देशों ने प्रधानमंत्री के युनाइटेड नेशन में आह्वान के बाद योग दिवस मनाया गया है।

महासचिव विजयवर्गीय ने वैक्सीन लगवाने के लिए किया आग्रह

इस संबंध में, भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने वैक्सीनेशन महाअभियान के मौके पर इंदौर के स्कीम नंबर-78 में लोगों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। लोगों को कहा कि वे स्वयं तो वैक्सीन लगवाएं, अपने परिजनों और मित्रों को भी कहें कि इस सुअवसर का लाभ लें। साथ ही कहा कि, आज Covid19 को हराने का सबसे बड़ा दिन है। कोरोना तभी हारेगा, जब सबको वैक्सीन लगेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT