20 साल बाद अपने संकल्प को पूर्ण करेगें BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय
20 साल बाद अपने संकल्प को पूर्ण करेगें BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

वर्षो से चल रहा कैलाश का उपवास, संकल्प की पूर्णता के साथ होगा भोज

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजनीति में नेताओं के बीच बयानबाजी के किस्से तो लगातार सामने आते ही रहते हैं लेकिन इसके विपरीत आस्था से जुड़ी बीजेपी नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की खबर सामने आई है जहां वे आज मंगलवार 20 साल बाद अपने संकल्प को पूर्ण करते हुए अन्न ग्रहण करेगें। जिसके लिए मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में नगर भोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने समस्त नगरवासियों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। वहीं इसके साथ ही हनुमान जी की अष्टधातु से निर्मित 61 फुट ऊंची प्रतिमा की स्थापना भी की जा रही है।

20 साल पहले लिया था संकल्प

इस संबंध में बता दें कि, भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पितृ दोष दूर करने के लिए पितृ पर्वत के पास हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया था, जिसके चलते उन्होंने प्रतिमा के निर्माण से अब तक संकल्प के तहत अन्न ग्रहण करना छोड़ दिया था और संकल्‍प के दौरान उनकी पत्‍नी आशा विजयवर्गीय ने पूरा सहयोग दिया और उन्‍हें फल, साबूदाने, सवा के चावल वगैरह की खाद्य सामग्री खाने के लिए दी गई थी। बताया जा रहा है कि, सन 2000 में जब वे इंदौर के महापौर बने उस समय उन्‍हें किसी संत ने बताया था कि, शहर पितृ दोष से ग्रस्‍त है और इसी वजह से इंदौर का विकास अवरुद्ध है। इसे दूर करने के लिए इस उपाय को करने की सलाह दी गई थी।

ट्वीट कर किया आमंत्रित

इस संबंध में बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिए नगरवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि, नगर भोज का आमंत्रण! मंगलवार को इंदौर में होने वाले देश के सबसे बड़े नगर भोज में आइए। पितरेश्वर हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की भोजन प्रसादी कई मायनों में मिसाल बनेगी, 10 लाख लोगों को 10 हजार लोग 7 किमी में भोजन परोसेंगे।'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT