छपाक’ का कांग्रेस ने किया समर्थन, भाजपा ने विरोध
छपाक’ का कांग्रेस ने किया समर्थन, भाजपा ने विरोध Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: कांग्रेस कर रही समर्थन तो विपक्ष का विरोधी पायदान पर "छपाक"

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। इंदौर में आज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक’ के सिनेमाघरों में लगने के साथ ही कांग्रेस ने पतंग उठाकर इसका समर्थन किया, वहीं भाजपा ने इस फिल्म का पोस्टर जलाकर विरोध जताया। इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने कल एक आदेश जारी कर इस फिल्म को समाज के लिए उपयोगी करार देते हुए टैक्स फ्री कर दिया है।

BJP के कार्यकर्ताओं ने विरोध में लगाए नारे

इंदौर नगर के स्नेहनगर स्थित एक सिनेमाघर के बाहर भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने फिल्म ‘छपाक’ के विरोध में नारे लगाए। फिल्म छपाक के प्रदर्शन को रोकने की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप फिल्म के पोस्टर भी जलाए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया फिल्म का समर्थन

उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिल्म को समाज के लिए उपयोगी बताते हुए फिल्म के समर्थन में प्रदर्शन किया और फिल्म के दृश्यों से सजी पतंग उड़ाकर लोगों को फिल्म के समर्थन में पतंग भी बांटी। छपाक फिल्म के एक एसिड अटैक पीड़िता के जीवन पर आधारित होने का दावा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों से इस फिल्म को देखने का अनुरोध किया है।

विवादों के बीच 'छपाक' के लिए अच्छी खबर, इन राज्यों में टैक्स फ्री

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 'छपाक' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिन दीपिका जेएनयू कैंपस में प्रदर्शनकारियों के समर्थन के लिए पहुंची थी, जिसके बाद से दीपिका विवादों में आ गई हैं। तमाम विवादों के बीच दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

फिल्म पर हो रहे विरोध प्रदर्शन की CM ने की निंदा

CM कमलनाथ ने 'छपाक' फिल्म की रिलीज पर हो रहे विरोध प्रदर्शन की निंदा की है, उन्होंने किसी दल का नाम लिए बिना कहा, पिछले कुछ समय से ये गलत परंपरा शुरू हुई है। फिल्मों और कलाकारों को दलों और राजनीति में बांटना गलत है, कलाकारों को भी अभिव्यक्ति का अधिकार है। सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म समाज को स्वस्थ संदेश देती हैं। ऐसी फिल्मों का विरोध करना ठीक नहीं।

CM कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT