शक्ति की भक्ति में लीन हुए मां के भक्त
शक्ति की भक्ति में लीन हुए मां के भक्त Ravi Verma - RE
मध्य प्रदेश

Indore : शक्ति की भक्ति में लीन हुए मां के भक्त

राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्यप्रदेश। शक्ति की आराधना के वासंतीय नवरात्र पर्व का शुभारंभ सोमवार को शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ हुआ। नवरात्र के पहले दिन स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की गई। श्रद्धालुओं ने मन की मुराद पूरी करने के लिए माता के मंदिर में मत्था टेका। मंदिरों के कपाट खुलने से पहले ही भक्तजन दर्शन के लिए हाथ में नारियल व चुनरी लेकर कतारबद्ध हो गए थे। उपासकों ने उपवास रख पूजा-अर्चना और आरती की।

शहर के बिजासन मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, खजराना काली मां मंदिर, प्राचीन पंचदेव मंदिर, हरसिद्धी मंदिर के साथ ही शहर के सभी देवी मंदिरों में शक्ति स्वरूप मां की भक्ति में लीन भक्तों का सैलाब अलसुबह से ही शहर के मंदिरों में उमड़ना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। इसके साथ हीं शहरभर के गरबा पंडलों में भी घटस्थापना के साथ ही गरबों की शुरुआत हो गई है।

घट स्थापना के साथ नव दुर्गा उत्सव पूजन प्रारंभ :

शहर के पूर्वी क्षेत्र एमआइजी कॉलोनी में स्थित सार्वजनिक प्राचीन पंचदेव मंदिर पर भक्ति और शक्ति का पर्व प्रात: घट स्थापना के साथ अखंड ज्योत से रोशन मां चामुंडा देवी के दर्शन एवं आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का मेला लगा रहा। सार्वजनिक प्राचीन पंचदेव मंदिर एमआइजी कॉलोनी की मुख्य पुजारी पंडित रमा दीदी ने बताया है मंदिर पर मां चामुंडा देवी का प्रतिदिन सुबह-शाम अलग-अलग विशेष श्रृंगार के साथ अभिषेक पूजन दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों श्री विद्या धाम आश्रम वाले भागवताचार्य एवं ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश्वर महाराज (रोनक) तथा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शुक्ला एवं पंडित महेश द्विवेदी पंडित परशुराम तिवारी तथा चौधरी अजय गुरु के नेतृत्व मैं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन प्रात: से देर संध्या तक जारी रहे एवं संध्या की रात्रि 8:00 बजे महा आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ।

लाखों भक्त पहुंचे दर्शन के लिए :

बिजासन मंदिर के पुजारी पं. अशोक वन ने बताया कि सोमवार सुबह माताजी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ महाआरती के साथ ही जवारे रोपण हुआ और इसके साथ ही नौ दिनी मेला शुरू हुआ। अन्नपूर्णा मंदिर के ट्रस्टी श्याम सिंघल व किशोर गोयल ने बताया कि सुबह माताजी का विशेष शृंगार के बादशतचंडी महायज्ञ शुरू हुआ।

हरसिद्धी मंदिर के पुजारी पं. सुनील शुक्ला ने बताया कि सुबह अभिषेक के बाद माताजी की कुमकुम अर्चना हुई। नवरात्रि में पूरे नौ दिन श्रद्धालु माताजी के अलग-अलग स्वरूप में दर्शन कर सकेंगे। इन मंदिरों में सुबह से रात तक लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे।

15 फीट ऊंची प्रतिमा हुई स्थापित, वेद मंत्रों के बीच हुआ पूजन अर्चन :

नवरात्रि के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश के सबसे बड़े मां कनकेश्वरी गरबा महोत्सव का आयोजन मां कनकेश्वरी देवी परिसर आईटी आई रोड पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें मां दुर्गा ओरछा के राम मंदिर की प्रतिकृति में विराजी। सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें युवा ढोल नगाड़े बजाते हुए चल रहे थे, इसी के साथ नौ दिवसीय गरबा महोत्सव की शुरुआत। आयोजन प्रमुख विधायक रमेश मेंदोला ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर सोमवार को सुबह भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। रात्रि में हजारों लड़कियों ने मनमोहक गरबो की प्रस्तुतियां दी, यह प्रस्तुति देखने के लिए विशेष रुप से बैठक व्यवस्था की गई है, जिसमें हजारों लोग बैठकर गरबों की प्रस्तुतियां देखी, हजारों भक्तों के लिए फलाहारी प्रसादी का वितरण भी किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT