प्रेस की दुकान में लगी भीषण आग
प्रेस की दुकान में लगी भीषण आग Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर : प्रेस की दुकान में लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं भी सामने आती जा रही हैं, इस बीच शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के तिलक पथ रोड स्थित इंदिरा कॉम्प्लेक्स के तलघर में बीते देर रात आग लग गई। जहां प्रेस की दुकान में लगी आग से लाखों के कपड़े जल गए।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के तिलक पथ रोड स्थित इंदिरा कॉम्प्लेक्स का है जहां कॉम्प्लेक्स के तलघर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही दुकान संचालकों में अफरा तफरी मच गई , जहां आग की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जाली तोड़कर और सीढिय़ों के रास्ते घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, आग प्रेस की दुकान में लगी थी जहां प्रेस करने वाला प्रेस चालू छोड़कर चला गया था। जिसका बोर्ड भी जल गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में बताते चलें कि, आग लगने की सूचना थाना क्षेत्र की पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें जांच अधिकारी बीएस रघुवंशी के अनुसार सूचना मिली थी कि कॉम्प्लेक्स के तलघर में आग लगी है। मौैके पर पहुंचे ताे पता चला कि आग बेसमेंट में लगी है। फिलहाल घटना पर विस्तृत जांच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT