रुक-रुक कर जारी बारिश का दौर
रुक-रुक कर जारी बारिश का दौर Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

MP मौसम: रुक-रुक कर जारी बारिश का दौर, इन शहर में अच्छी बारिश के आसार

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में व्याप्त महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ मानसून का रंग भी अब बदलने लगा है जिसके साथ प्रदेश के कई हिस्सों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ है तो वहीं कई हिस्सों में तेज बारिश शुरु हुआ है। इसके साथ ही 15 अगस्त से तेज़ बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

प्रदेश में मानसून की है सक्रिय स्थिति

इस संबंध में, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, प्रदेश में मानसून सक्रिय है। सीधी, सतना, होशंगाबाद, भोपाल, पंचमढ़ी तरफ दो-तीन दिन से अच्छी बारिश हो रही है। भोपाल में दो दिन में पौने दो इंच के करीब पानी बरस चुका है। वहीं शहर इंदौर में अब तक 16.1 इंच बारिश हो गई है। तो इसके साथ ही मानसून के सक्रिय होने पर अच्छी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

रह सकता है हल्की बारिश का दौर

इस संबंध में, माैसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी आफिसर पीके साहा ने बताया कि यदि यह सिस्टम सागर, गंजबासाैदा, विदिशा तरफ से हाेकर गुजरा ताे ही अगले दाे- तीन दिन में भाेपाल में तेज बारिश हाे सकती है। इस बीच हल्की बारिश का दाैर जारी रह सकता है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में जन्माष्टमी पर बीते दिन बुधवार काे शहर में माैसम ने भी अलग- अलग रंग दिखाए। सुबह घने बादल छाए रहे। दाेपहर 12 बजे के बाद कुछ हिस्साें में फुहारें पड़ीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT