इंदौर में खेला जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के मध्य टी-20 मुकाबला
इंदौर में खेला जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के मध्य टी-20 मुकाबला Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर में खेला जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के मध्य टी-20 मुकाबला

राज एक्सप्रेस

इन्दौर, मध्यप्रदेश। भारत-द.अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 सीरीज का एक मुकाबला 3 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। लगभग ढ़ाई साल बाद एमपीसीए को किसी मैच की मेजबानी मिली है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर द. अफ्रीका से भिड़ेगी। अगस्त में जिम्बाब्वे दौरा निपटाने के बाद भारतीय टीम सितंबर-अक्टूबर में होने वाली टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है।

इंदौर के सीनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता अमिताभ विजयवर्गीय के बीसीसीआई के दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति में होने का फायदा भी इंदौर को मिला है। हालांकि अधिकारिक घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।

अब तक टेस्ट, वनडे, आईपीएल और टी-20 :

होलकर स्टेडियम वनडे, टेस्ट और आईपीएल की मेजबानी भी कर चुका है। लेकिन लगभग पौने तीन साल बाद इंदौरी दर्शक होलकर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच देखेंगे। होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है, यहां कोई भी मैच वह नहीं हारी है। टी-20 में कप्तान रोहित शर्मा के नाम रिकॉर्ड भी दर्ज है, उन्होंने यहां लंका के खिलाफ 43 गेंदों में 118 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी।

अब तक दोनों टी-20 मैच श्रीलंका से ही हुए :

अब तक इंदौर के होलकर स्टेडियम में दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले गए है। पहला अंतरराष्ट्रईय टी-20 मुकाबला 22 दिसंबर 2017 को तथा दूसरा 7 जनवरी 2020 को खेला गया था। दोनों ही बार विपक्षी टीम श्रीलंका की थी। इसके बाद होलकर स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT