खजराना गणेश मंदिर का नाम World Book Of Records में दर्ज
खजराना गणेश मंदिर का नाम World Book Of Records में दर्ज Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

भक्तों का बना रिकॉर्ड,खजराना का नाम World Book Of Records में दर्ज

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की व्य़ावसायिक राजधानी के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर ने लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराकर कीर्तिमान अपने नाम किया है। नए साल की पूर्व संध्या और साल के मौके पर भक्तों की संख्या ने बड़ी संख्या में पहुंचकर यह रिकॉर्ड बनाया, जानकारों के मुताबिक, नए साल 1 जनवरी को मंदिर में लगभग 8 लाख 35 हज़ार 917 श्रद्धालुओं ने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए जो सबसे अधिक हैं। लंदन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से मिले प्रमाण पत्र को श्रीगणेश के चरणों में समर्पित किया गया।

देश-दुनिया से आए भक्तों का लगता है तांता :

बता दें कि, प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने के लिए देश-दुनिया से आए भक्तों का तांता लगता है। दर्शन करने आए भक्तों का यह आंकड़ा किसी मुख्य अवसर और नए साल के मौके पर कई गुना बढ़ जाता है। वहीं सामान्य बुधवार को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इस मंदिर की खास विशेषता यह है कि, यहां भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमा विराजमान हैं। इस मंदिर के अलावा मंदिर परिसर में भगवान शिव और मां दुर्गा के मंदिर सहित छोटे-बड़े कुल 33 मंदिर स्थापित किए गए हैं। मंदिर परिसर में पीपल का एक प्राचीन पेड़ है, जिसके बारे में माना जाता है कि ये भी मनोकामना पूर्ण करने वाला है। इसलिए भक्त नए साल की शुरूआत में इस मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

भगवान गणेश के चरणों में सर्टिफिकेट किया भेंट

भगवान गणेश के चरणों में सर्टिफिकेट किया भेंट :

इस मौके पर मंदिर प्रबंधन ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से जारी किए गए उत्कृष्टता के सर्टिफिकेट को भगवान गणेश के चरणों में समर्पित किया, वहीं इस खिताब के प्राप्त होने की खबर पर ब्रिटिश पार्लियामेंट के सांसद वीरेंद्र शर्मा, इंदौर के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर लोकेश जाटव, निगम कमिश्नर आशीष सिंह और इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि, इस नए साल के मौके पर भक्तों के दर्शन करने के संबंध में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, ताकि भक्तों को बिना किसी परेशानी के दर्शन का लाभ मिल सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT