दीवाली के मद्देनजर सांसद लालवानी ने रेलवे को लिखा पत्र
दीवाली के मद्देनजर सांसद लालवानी ने रेलवे को लिखा पत्र Syed Dabeer Hussain-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर: दीवाली के मद्देनजर सांसद लालवानी ने रेलवे को लिखा पत्र, की ये मांग

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट का दौर जहां थम सा गया है वहीं दूसरी तरफ जिंदगी धीरे- धीरे पटरी पर आने लगी है इस बीच ही दीपावली त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे को पत्र लिखा है जिसमें मांग करते हुए कहा कि, मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें गुजरात, दक्षिण भारत और रीवा के लिए ट्रेन सेवा जल्द शुरू की जाए ताकि लोग अपने घर जाकर त्यौहार मना सकें।

कोरोना की सावधानियों के साथ शुरू करें ट्रेन सेवा - सांसद लालवानी

इस संबंध में रेलवे अफसरों को अपना पत्र लिखकर बीजेपी सांसद लालवानी ने मांग करते हुए कहा कि, कोरोना से जुड़ी सावधानियों को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे गुजरात, दक्षिण भारत और रीवा की ट्रेनें जल्द शुरु करना चाहिए।इंदौर में अलग-अलग जगह से लोग आते हैं, जिनमें मध्यमवर्गीय परिवारों से जुड़े लोग भी शामिल हैं। रेल सेवा बंद होने के कारण इन लोगों को अपने घर जाने पर ज्यादा खर्चा आ रहा है। जिसके साथ इन लोगों की सुविधा और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए ट्रेनों को दोबारा शुरू करना बेहद जरूरी है।

ट्रेनों के बंद होने से हो रही दिक्कत - सांसद लालवानी

इस संबंध में आगे कहा कि, इंदौर बड़ा व्‍यावसायिक हब है जहां बाहर से आए हुए कई लोग निवास करते हैं वहीं ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों और व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए जल्द इंदौर आने वाली ट्रेनें शुरू की जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT