निगम की टीम ने गुंडे मनोहर के अवैध मकानों को किया ध्वस्त
निगम की टीम ने गुंडे मनोहर के अवैध मकानों को किया ध्वस्त Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: अब निगम की टीम ने 'गुंडे मनोहर वर्मा' के अवैध मकानों को किया ध्वस्त

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के इंदौर में गुंडों के खिलाफ अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत शुक्रवार सुबह पुलिस और प्रशासन ने तीसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब निगम की टीम ने जेसीबी और बुलडोजर की मदद से भाजपा नेता के घर हमला करवाने वाले गुंडे मनोहर वर्मा के अवैध मकानों को ध्वस्त किया, जेसीबी और बुलडोजर की मदद से अवैध निर्मणों को तोड़ा गया।

जेसीबी और बुलडोजर की मदद से वर्मा के अवैध निर्मणों को तोड़ा :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि इंदौर में कार्रवाई करते हुए पुलिस गुंडे मनोहर वर्मा अवैध निर्माणों तक पहुंच गई, पुलिस-प्रशासन ने निगम के साथ मिलकर वर्मा के हाथीपाला मेन रोड और मालीपुरा मेन रोड स्थित 2 मकानों को जमींदोज किया। बताते चलें की मनोहर वर्मा वही है जिसने 15 नवंबर को भाजपा नेता के घर पर हमले में नाम आने के बाद ही प्रशासन ने आरोपी वर्मा के दो आलीशान मकानों को जमींदोज किया है।

बताते चलें कि अब तक निगम ने गुंडे साजिद चंदन वाला के रानीपुरा क्षेत्र स्थित दो अवैध निर्माण और जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े का व्यास नगर स्थित अवैध निर्माण को तोड़ा है। इसके अलावा टीम ने पहली कार्रवाई गुंडे रमेश तोमर के मकान को जमींदोज करने के साथ की थी, पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की, पहली कार्रवाई की शुरुआत आजाद नगर से हुई थी 17 नवंबर को कम्प्यूटर बाबा के करीबी रमेश तोमर पर नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम द्वारा कार्रवाई की थी, निगम का अमला रमेश तोमर के अवैध निर्माण को गिराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT