कार की तलाशी में मिले 51 लाख रुपए
कार की तलाशी में मिले 51 लाख रुपए Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

इंदौर: पुलिस की स्पेशल टीम की कार्रवाई, कार की तलाशी में मिले 51 लाख रुपए

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही सांवेर क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टीम ने आज बुधवार सुबह बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की। जिसमें पुलिस को एक कार की तलाशी में 51 लाख रुपए मिले हैं। इस मामले को सांवेर चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला इंदौर का है जहां उपचुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के उल्लंघन की खबर मिली है, जिसमें आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से नकदी बरामद की है। जिसे लेकर पुलिस ने बताया कि, अरविंदो के पास पुलिस की स्पेशल टीम चेकिंग कर रही थी। सुबह करीब 9 बजे इंदौर से सांवेर की ओर जा रही कार की टीम ने चेकिंग के लिए रोका। जहां किसी प्रकार का संदेह होने पर कार की तलाशी ली तो कार के भीतर बैग में बड़ी मात्रा में कैश रखा हुआ था। जिसके बाद पुलिस कार सवार समेत कार को बाणगंगा थाने ले गई और यहां पर राशि की गिनती की गई तो रकम 50 लाख 90 हजार रुपए निकली। जिसमें फिलहाल पुलिस ने पूछताछ करते हुए इनकम टैक्स विभाग को भी मामले की सूचना दी।

मामले में कार सवार ने दिया बयान

इस संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कार सवार मोहनलाल सोनी ने बताया कि वे इटारसी के रहने वाले हैं जिनकी ज्वेलरी शॉप है। वे इंदौर में व्यापारी को देने रुपए लेकर आए थे, वहीं आजकल 50 लाख रुपए क्या मायने रखते हैं। मैं उज्जैन नहाने जा रहा था, जहां लौटकर इंदौर में पेमेंट करना था। फिलहाल मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT