इंदौर: बोरिंग वाहन से गर्भवती गाय की हुई मौत
इंदौर: बोरिंग वाहन से गर्भवती गाय की हुई मौत Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: बोरिंग वाहन से गर्भवती गाय की हुई मौत, हादसे के बाद हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश से लगातार हादसों की खबरें सामनें आ रही हैं और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे हैं। आज मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ दर्दनाक हादसा, इंदौर में हुए भीषण हादसे में एक गर्भवती गाय की मौत हो गई है।

हादसे के बाद हिंदूवादी संगठनों ने वाहन में की तोड़फोड़

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में बोरिंग वाहन से एक गर्भवती गाय की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया है, गाड़ी के कांच फोड़ दिए गए और आग लगाने की कोशिश की।

मौके पर पहुंची पुलिस :

इस हादसे की जानकारी मिलते ही एएसपी, सीएसपी के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी के चालक और मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वही बोरिंग मशीन को जब्त कर लिया गया है। वहीं, शहर में तय समय के पहले भारी वाहनों की एंट्री नहीं देने की बात पर कार्यकर्ता शांत हुए हैं।

टीआई के मुताबिक

टीआई गोपाल परमार के मुताबिक ये घटना गोपूर चौराहे से रेती मंडी के बीच की है, यहां बोरिंग मशीन की गाड़ी से गाय को टक्कर लग गई है, चालक कई फीट तक गाय को घसीटता हुआ ले गया, मौके पर तड़पते हुए उसकी मौत हो गई।

आपको बताते चलें कि, एमपी में सड़क दुर्घटनाओं की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, लगातार सड़क हादसों के कहर से सड़कें लाल हो रही हैं। हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- श्योपुर-बारां हाईवे पर हादसा, बाइक और जीप में हुई भिड़ंत- हादसे में 2 की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT